न मोबाइल न पिन, बस रोबोट की तरह आंखों से स्‍कैन करो क्‍यूआर कोड और पेमेंट पूरा

18 hours ago

Last Updated:October 08, 2025, 08:23 IST

Wearable Glass Digital Payment : यूपीआई से डिजिटल पेमेंट तो आपने खूब किया होगा, लेकिन आने वाले समय में इसके लिए न तो मोबाइल की जरूरत होगी और नही पिन की. बस आंखों से स्‍कैन करो और बोलकर भुगतान करो.

न मोबाइल न पिन, बस रोबोट की तरह आंखों से स्‍कैन करो क्‍यूआर कोड और पेमेंट पूराएनपीसीआई ने स्‍मार्ट वियरेबल ग्‍लास से डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की है.

नई दिल्‍ली. भारत में डिजिटल भुगतान अब नेक्‍स्‍ट लेवल पर पहुंच चुका है. भारतीय राष्‍ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) का कहना है कि डिजिटल लेनदेन को आसान बनाने के लिए इसे वियरेबल स्‍मार्ट ग्‍लास से जोड़ा जा सकता है. इस तरह के भुगतान के लिए न तो मोबाइल की जरूरत होगी और न ही पिन की. किसी रोबोट की तरह आंखों से ही क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करके पेमेंट किया जा सकेगा. इस सुविधा को अभी शुरुआती स्‍तर पर लागू किया गया है, लेकिन जल्‍द ही इसे आम आदमी के लिए भी उपलब्‍ध कराया जाएगा.

एनपीसीआई ने कहा है कि अब भारत में वियरेबल स्मार्ट ग्लास के जरिये यूपीआई लाइट सुविधा से भुगतान किया जा सकता है. इसके लिए उपयोगकर्ता को केवल क्यूआर को स्कैन करना और वॉयस कमांड देना होगा. इस सुविधा के लिए न तो मोबाइल फोन की जरूरत होगी और न ही कोई पिन नंबर दर्ज करना पड़ेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025’ में इस नई डिजिटल भुगतान सुविधा को पेश करने की घोषणा की है.

क्‍या है यूपीआई लाइट
‘यूपीआई लाइट’ को खास तौर पर छोटे मूल्य के बार-बार किए जाने वाले भुगतान के लिए विकसित किया गया है और इसमें मुख्य बैंकिंग प्रणाली पर निर्भरता बहुत कम रहती है. एनपीसीआई ने एक वीडियो जारी कर यह बताया है कि स्मार्ट ग्लास पर यूपीआई लाइट से भुगतान करना बस ‘देखो, बोलो, भुगतान करो’ की तरह ही सहज बनाया गया है. यह फीचर रोजमर्रा के भुगतान जैसे खुदरा, भोजन और परिवहन को लक्ष्‍य बनाकर विकसित की गई है और डिजिटल भुगतान को अधिक आसान व निर्बाध बनाता है.

वॉलेट से कनेक्‍ट होगा वियरेबल ग्‍लास
एनपीसीआई ने बताया कि यह पहल वियरेबल परिवेश में यूपीआई का पहला विस्तार है और इसे ‘सहज, परिवेश भुगतान’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इससे बैंक और भुगतान सेवा प्रदाताओं को भी लाभ होगा, क्योंकि गैर-सीबीएस (कोर बैंकिंग प्रणाली) वॉलेट लेनदेन होने से मुख्य बैंकिंग प्रणाली पर दबाव कम होगा. एनपीसीआई ने कहा कि वियरेबल स्मार्ट ग्लास के जरिये यूपीआई लाइट से भुगतान की व्यवस्था भारत को वैश्विक डिजिटल भुगतान नवाचार में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी. देश में खुदरा भुगतान एवं निपटान प्रणालियों का संचालन करने वाली एनपीसीआई के पास यूपीआई का भी स्वामित्व है.

क्‍या है वियरेबल ग्‍लास
मेटा, गूगल सहित कई कंपनियों ने अपने स्‍मार्ट वियरेबल ग्‍लास उतारे हैं. वैसे तो यह साधारण चश्‍मे की तरह ही दिखता है, लेकिन तकनीक से लैस होने के कारण यह एक गैजैट बन जाता है. इसमें लगा ग्‍लास किसी स्‍क्रीन की तरह काम करता है और नेविगेशन से लेकर फोटो और वीडियो तक को कंट्रोल कर सकता है. इस ग्‍लास के जरिये सिर्फ वॉयस कमांड देकर ही इंटरनेट सर्फिंग सहित कई काम किए जा सकते हैं. अब इसमें यूपीआई भुगतान की सेवा भी जोड़ दी गई है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 08, 2025, 08:23 IST

homebusiness

न मोबाइल न पिन, बस रोबोट की तरह आंखों से स्‍कैन करो क्‍यूआर कोड और पेमेंट पूरा

Read Full Article at Source