नई दिल्ली. अगर आप क्रिसमस या न्यू ईयर दिल्ली से बाहर सेलीब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं और आपकी ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन है तो आपको यह खबर जरूर पढ़ लेना चाहिए. वरना आप परेशान हो जाएंगे. स्टेशन के रिडेवलपमेंट काम का असर पहाड़गंज साइड पड़ेगा. जिसके चलते पहाड़गंज और कनाट प्लेटस के इलाके में ट्रैफिक बढ़ेगा. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर स्टेशन आने वाले यात्रियों से अपील की है कि 31 दिसंबर तक वो वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें, जिससे समय पर स्टेशन पहुंच सकेंगे.
रेलवे मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक सूचना और प्रसार दिलीप कुमार के अनुसार नई दिल्ली के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का काम रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी करा रहा है. फरवरी 2025 काम का टेंडर दिया जा चुका है. करीब 2,469 करोड़ रुपये की लागत से अप्रैल 2025 से काम शुरू हुआ है. इस वजह से पहाड़गंज साइड ट्रैफिक जाम की आशंका रहेगी. लोगों को जागरूक करने के लिए एडवाजरी जारी की गयी है.
क्यों लगेगा जाम
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है ि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (पहाड़गंज साइड) का रीडेवलपमेंट वर्क चल रहा है. इससे चेल्सफोर्ड रोड पर गेट नंबर-1 के आसपास ट्रैफिक 31 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा. कंस्ट्रक्शन और शिफ्टिंग की वजह से रोड में जगह कम हो गयी है. वैसे भी यहां पर भारी जाम लगता है.
इस्टेट एंट्री रोड पर काम शुरू हो चुका है.
ये होगा वैकल्पिक मार्ग
ट्रैफिक पुलिस के अनुसर नई दिल्ली स्टेशन आने वाले यात्री अजमेरी गेट साइड का इस्तेमाल करें. यह सबसे बेहतर विकल्प होगा. पहाड़गंज साइड के गेट नंबर-1 के आसपास अनावश्यक घूमने या ट्रैफिक जाम से बचें. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को समय पर ट्रेन पकड़ने के लिए यह मार्ग बताया है, वरना पहाड़गंज की ओर पहुंचने में अंतिम समय में परेशानी हो सकती है.
कहां-कहां पड़ेगा जाम का असर
चेल्सफोर्ड रोड पर जाम का असर मिंटो रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, भवभूति मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और देशबंधु गुप्ता रोड पर भी पड़ेगा. इस वजह से अजमेरी गेट साइड पर यात्रियों की भारी भीड़ की उम्मीद है. चेल्सफोर्ड रोड का असर कनॉट प्लेस आउटर सर्कल और स्टेशन तक के वैकल्पिक रूट्स पर भी पड़ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए आसपास ट्रैफिक स्टाफ बढ़ा दिया है ताकि बड़ा जाम न लगे. साथ ही लोगों से यह भी अपील गयी है कि वे गलत पार्किंग न करें.
सबसे व्यस्त स्टेशन में से एक
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली का मुख्य स्टेशन है. प्लेटफॉर्म 1 पहाड़गंज की तरफ और प्लेटफॉर्म 16 अजमेरी गेट की तरफ खुलता है. स्टेशन कनॉट प्लेस से करीब है. ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी और पैसेंजर मूवमेंट के मामले में यह देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है. आसपास कनॉट प्लेस, सिविक सेंटर, सदर बाजार, चांदनी चौक और करोल बाग जैसे कमर्शियल हब हैं.
तैयार होने के बाद इस तरह दिखेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन.
स्टेशन में कब तक होगा तैयाार
स्टेशन रिडेवलमेंट का काम शुरू होने के बाद 45 महीनों में पूरा होने का लक्ष्य है, यानी जनवरी 2029 तक स्टेशन पूरी तरह नया रूप ले लेगा. स्टेशन में दोनों साइड (पहाड़गंज और अजमेरी गेट) पर ग्रीन सोलर बिल्डिंग्स, सभी 16 प्लेटफॉर्म्स का रीडेवलपमेंट, सात फ्लाईओवर, दो टनल्स ट्रैफिक जाम कम करने के लिए, एआई बेस्ड सीसीटीवी सिक्योरिटी, बड़े वेटिंग एरिया, एस्केलेटर-लिफ्ट, बेहतर साइनेज और मल्टीमॉडल हब बनेगा. डेडिकेटेड एक्सेस रोड और यात्रियों के रुकने की भी सुवधिा होगी. चार फेज में काम होगा, जिससे ट्रेन ऑपरेशन प्रभावित न हो.
स्टेशन को लेकर दावे क्या हैं
आरएलडीए के अनुसार स्टेशन को वर्ल्ड-क्लास ट्रांसपोर्ट हब बनाना है. स्टेशन को इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल हब बनाया जाएगा, जहां रेल, मेट्रो, बस और अन्य ट्रांसपोर्ट आसानी से कनेक्ट होंगे.
पांच प्वाइंट में समझें
रेलवे स्टेशन के पहाड़गंज साइड पर रीडेवलपमेंट काम की वजह से दिसंबर में आसपास भारी जाम की आशंका है. पहाड़गंज की ओर गेट नंबर-1 के आसपास ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. जाम का असर कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, भवभूति मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और देशबंधु गुप्ता रोड पर भी पड़ सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग से पहुंचने और गलत पार्किंग न करने की अपील की है. रीडेवलपमेंट का काम अप्रैल 2025 से काम शुरू हुआ है.सवाल जवाब
नई दिल्ली स्टेशन जाने में सबसे बड़ी दिक्कत क्या है?
पहाड़गंज साइड के चेल्सफोर्ड रोड पर रीडेवलपमेंट वर्क की वजह से भारी जाम लग रहा है.
स्टेशन जाने का सबसे अच्छा मार्ग कौन सा है?
अजमेरी गेट साइड से स्टेशन आसानी से पहुंच सकेंगे.
गाड़ी से जाने वाले वाहन पार्क कहां करें?
अजमेरी गेट साइड की पार्किंग करें.
स्टेशन के रीडेवलपमेंट वर्क कब तक चलेगा?
पूरा प्रोजेक्ट जनवरी 2029 तक पूरा होगा. लेकिन परेशानी अभी दिसंबर में ही है.
क्या रिडेवलपमेंट की वजह से ट्रेनें प्रभावित होंगी?
नहीं, काम चार फेज में हो रहा है, जिससे ट्रेन ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल रहे.

1 hour ago
