नए साल पर बर्फबारी का लेना है मजा, तो यहां आइए, प्रकृति ने बना दिया माहौल

1 hour ago

Last Updated:December 31, 2025, 13:59 IST

New Year Snowfall: नया साल दहलीज पर खड़ा है. लोग नए साल को अपने अंदाज में खुशनुमा और यादगार बनाने में जुटे हैं. बड़ी तादाद में लोग न्‍यू ईयर के मौके पर बर्फबारी का लुत्‍फ उठाने की तैयारी में है. हालांकि, उच्‍च पर्वतीय इलाकों में इस बार मौसमी परिस्थितियों के चलते उस हद तक बर्फबारी थोड़ी कम हुई है. लेकिन, जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर उतराखंड और हिमाचल प्रदेश तक के कई इलाकों में खूब हिमपात हुआ है. (सभी फोटो: PTI)

नए साल पर बर्फबारी का लेना है मजा, तो यहां आइए, प्रकृति ने बना दिया माहौलNew Year Snowfall: मंगलवार दोपहर कश्मीर घाटी के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई. यह बर्फबारी क्षेत्र से गुजर रहे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई. उत्तरी कश्मीर के कुछ हिस्सों (जैसे बांदीपोरा जिले का गुरेज, बारामूला का गुलमर्ग और कुपवाड़ा का मच्छिल) 30 दिसंबर 2025 को दोपहर के समय ताजा बर्फबारी दर्ज की गई. अधिकारियों के अनुसार, अगले 24 घंटों में किसी बड़ी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी बीच-बीच में हो सकती है. मौसम में बदलाव से निपटने के लिए प्रशासन ने कर्मचारियों और मशीनरी को अलर्ट पर रखा है. वहीं, टूरिस्‍ट भी जोश में हैं. (फोटो: Reuters)
New Year Snowfall: मंगलवार दोपहर कश्मीर घाटी के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई. यह बर्फबारी क्षेत्र से गुजर रहे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई. उत्तरी कश्मीर के कुछ हिस्सों (जैसे बांदीपोरा जिले का गुरेज, बारामूला का गुलमर्ग और कुपवाड़ा का मच्छिल) 30 दिसंबर 2025 को दोपहर के समय ताजा बर्फबारी दर्ज की गई. अधिकारियों के अनुसार, अगले 24 घंटों में किसी बड़ी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी बीच-बीच में हो सकती है. मौसम में बदलाव से निपटने के लिए प्रशासन ने कर्मचारियों और मशीनरी को अलर्ट पर रखा है. वहीं, टूरिस्‍ट भी जोश में हैं. (फोटो: Reuters)
New Year Snowfall: सोमवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय के सामान्य तापमान से 3.6 डिग्री अधिक है. गुलमर्ग क्षेत्र का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, यह भी सामान्य तापमान से 4.3 डिग्री ज्यादा रहा. ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई है. द्रास में बर्फ गिरी है.
किश्‍तवाड़ में भी पिछले दिनों हिमपात हुआ है. New Year Snowfall: नए साल का जश्न मनाने के लिए पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा समेत देशभर से हिमाचल प्रदेश जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 31 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे पर्यटकों को बर्फ का आनंद लेने का मौका मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार शिमला जिले के ऊंचाई वाले इलाकों, लाहौल-स्पीति, चंबा, किन्नौर, कुल्लू और कांगड़ा में बर्फबारी की संभावना है. इससे सर्दियों के खूबसूरत नजारों की तलाश में आने वाले पर्यटकों के लिए नए साल का जश्न और भी खास बन जाएगा.
New Year Snowfall: नए साल 2026 के जश्न के लिए पहाड़ी पर्यटन स्थल मनाली पूरी तरह तैयार हो गया है. देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंचने लगे हैं. नए साल से पहले ही हजारों वाहन मनाली की ओर आ रहे हैं और होटलों में लगभग सभी कमरे पहले से ही बुक हो चुके हैं. दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य शहरों से आए पर्यटक मनाली में जुटने लगे हैं. कई सैलानी आउटडोर गतिविधियों को लेकर उत्साहित हैं, जबकि बच्चे बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
New Year Snowfall: रोहतांग पास और सोलंग घाटी जैसे इलाकों में भारी भीड़ देखी जा रही है, जहां लोग ताजा बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं. दिल्ली से नए साल का जश्न मनाने मनाली पहुंचे जतिन मेहता ने एएनआई से अपनी योजना साझा की. उन्होंने बताया कि वह सुबह जल्दी मनाली पहुंच गए हैं और उन्हें बर्फबारी होने की उम्मीद है. नए साल की पूर्व संध्या के बारे में उन्होंने कहा कि हम दिल्ली से आए हैं और आज सुबह यहां पहुंचे हैं. उम्मीद है कि बर्फबारी होगी. (फोटो: रॉयटर्स)
New Year Snowfall: फिलहाल कश्‍मीर घाटी का अधिकांश इलाका ‘चिल्ला-ए-कलां’ के दौर से गुजर रहा है, जो 40 दिनों की कड़ी ठंड का समय होता है. इस दौरान आमतौर पर रात का तापमान शून्य से तीन से आठ डिग्री नीचे चला जाता है, लेकिन मौजूदा तापमान सामान्य से अलग रुख दिखा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में अटल टनल भी पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र में रहता है.  

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 31, 2025, 13:57 IST

homenation

नए साल पर बर्फबारी का लेना है मजा, तो यहां आइए, प्रकृति ने बना दिया माहौल

Read Full Article at Source