नज़रूल और रवीन्द्रनाथ यहीं पैदा हुए... मुर्शिदाबाद ह‍िंसा पर ममता ने क्या कहा?

3 weeks ago

Last Updated:April 14, 2025, 19:40 IST

नज़रूल और रवीन्द्रनाथ यहीं पैदा हुए... मुर्शिदाबाद ह‍िंसा पर ममता ने क्या कहा?

ममता बनर्जी से सभी से शांति बनाए रखने की अपील की.

ममता बनर्जी

# हमने कई मंदिर में काम किया है धर्म अपना अपना होता है उत्सव सभी के होते है

# मैं जब दूसरे धर्म के कार्यक्रम में जाती हूं तो बहुत कुछ कहा जाता है, धर्म लेकर अधार्मिक खेल नहीं खेलना चाहिए, धर्म मतलब शांति, एकता, संस्कृति,

# किसी के ऊपर कोई आघात आता है तो हम सभी के साथ खड़े होते हैं

## शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार सभी को है लेकिन चाहे ए बी सी डी कोई हो कानून हाथ में न लें, कोई कोई आपको उत्सायेगा पर आप भड़किये मत,

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

April 14, 2025, 19:40 IST

नज़रूल और रवीन्द्रनाथ यहीं पैदा हुए... मुर्शिदाबाद ह‍िंसा पर ममता ने क्या कहा?

Read Full Article at Source