Last Updated:May 10, 2025, 10:24 IST
India Pakistan War Latest news: भारत-पाक युद्ध के बीच सऊदी अरब के डिप्टी विदेश मंत्र आदिल अल जुबैर ने भारत और पाकिस्तान की यात्रा की है. पहले वह भारत आए और उसके अगले दिन पाकिस्तान गए. तस्वीरों में उनकी यात्रा क...और पढ़ें

सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री ने भारत के बाद पाक का दौरा किया.
हाइलाइट्स
भारत-पाक युद्ध शुरू, पाक ने सिविलियन इलाकों पर हमला किया.भारत ने पाक के तीन एयरबेस और दो फाइटर जेट तबाह किए.सऊदी मंत्री ने पाक को युद्ध से बचने की सलाह दी.India Pakistan War News: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध का आगाज हो गया है. मिसाइल और ड्रोन से पाकिस्तान भारत के सिविलियन इलाकों को निशाना बना रहा है. जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी पाकिस्तान में गदर मचा दी है. पाकिस्तान के तीन एयरबेस को उड़ा दिया है. भारत पर अटैक करने आ रहे पाकिस्तान के दो फाइटर जेट को भी तबाह कर दिया गया है. देश के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन्स के मलबे मिल रहे हैं. इससे साफ है कि पाकिस्तान रात के अंधेरे में भारतीय शहरों को निशाना बना रहा है. ऐसे में सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदिल अल जुबैर ने पाक की यात्रा की है. जी हां, भारत की यात्रा के बाद सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री शुक्रवार को सीधे इस्लामाबाद पहुंचे. वहां से जो तस्वीर सामने आई, उसने पाक की हालत को बयां कर दिया.
दरअसल, भारत की यात्रा के बाद सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर शुक्रवार को पाकिस्तान पहुंचे. इस्लामाबाद में उनकी अगुवाई में खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर खड़े रहे. सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री ने मुलाकात के दौरान शहबाज और मुल्ला मुनीर को कड़े शब्दों में युद्ध को लेकर समझा दिया. उन्होंने पाकिस्तान को युद्ध न करने की हिदायत दी. सऊदी ने साफ-साफ संदेश दे दिया कि युद्ध से पाकिस्तान का भला नहीं होगा. जब आदिल अल जुबैर बोल रहे थे, चुपचाप हाथ पर हाथ रखकर मुल्ला मुनीर और शहबाज सुन रहे थे.
पाक पीएम और मुनीर से मिलते सऊदी अरब के डिप्टी विदेश मंत्री.
पाक से पहले भारत में थे अल जुबैर
यहां ध्यान देने वाली बात है कि इससे एक दिन पहले यानी 8 मई को सऊदी के विदेश मंत्री अल-जुबैर नई दिल्ली में थे. यहां उनकी मुलाकात भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से हुई थी. उन्होंने भारत-पाक युद्ध की स्थित और अन्य विषयों पर जयशंकर से चर्चा की.यहां बातचीत के दौरान जयशंकर ने पाकिस्तान संग जंग में भारत के स्टैंड से वाकिफ करा दिया. जयशंकर ने साफ कह दिया कि अगर पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर का जवाब देता है तो भारत उसे कहीं का नहीं छोड़ेगा. सूत्रों का कहना है कि सऊदी अरब ने पाक पीएम और आर्मी चीफ मुनीर को यह बात बता दी है.
नई दिल्ली में जयशंकर और सऊदी मंत्री की एक दिन पहले मुलाकात.
क्यों अहम सऊदी की यह यात्रा
दरअसल, सऊदी अरब के विदेश मंत्री की यह यात्रा क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने और भारत-पाक के बीच युद्ध के खतरे को टालने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है. सूत्रों का कहना है कि सऊदी अरब ने हिंदुस्तान और पाकिस्तान की यात्रा के दौरान दोनों देशों से युद्ध से बचने की अपील की. यहां जानना दिलचस्प है कि पाकिस्तान अपने लिए अरब देशों समर्थन जुटाने की कोशिश में लगा है, मगर जयशंकर ने पहले ही सऊदी अरब, कतर और अन्य देशों के साथ बातचीत कर बाजी अपने नाम कर ली है. ऐसे में चीन, तुर्की को छोड़ दें तो दुनिया में शायद ही कोई देश पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आता है.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi