पाक ने हम पर फाइटर जेट से अटैक किया, भारत ने दुनिया के सामने खोली पोल

4 hours ago

India Pakistan War News Live Updates:  भारत के गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले बताया गया कि पाकिस्तान के तीन शहरों में ब्लास्ट हुए हैं. भारत ने ने नूर खान एयर बेस, मुरीद और शोरकोट में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों पर हमला किया है.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज चौथे दिन भी सीमा पर जंग जैसे हालात हैं. पाकिस्‍तान की तफ से राजस्‍थान से लेकर पंजाब और जम्‍मू-कश्‍मीर से सटी सीमाओं पर उकसावे की कार्रवाई की गई है. पाकिस्‍तान के ड्रोन भारतीय सीमा में नजर आए. जैसलमेर, अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोर्ट, पुंछ, जम्‍मू, कठुआ में पाकिस्‍तान के ड्रोन देखे गए.

भारत ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि जवाब में पाकिस्तान के वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें लाहौर का एक रडार सिस्टम नष्ट हुआ. यह भारत की साइलेंट किलर हथियारों, जैसे रुद्रम-1, SCALP, और स्काई स्ट्राइकर ड्रोनों की क्षमता को दर्शाता है.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सेना के प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें

 India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सेना की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में अब तक की जंग की सारी बतें बताईं गई, कुछ खास बातों पर गौर करें- पाकिस्तान सेना को भारत ने काफी क्षति पहुंचाई है. भारतीय सशस्त्र बल दोहराता है कि वो तनाव वृद्धि नहीं चाहते है. ब्रीफिंग में LoC पर पाकिस्तान के Asset को ध्वस्त करनेवाले वीडियो दिखाया गया है. पाकिस्तान ने सिविलियन एरिया और मिलिट्री ठिकाने पर हमले की कोशिश की है. 26 लोकेशन पर हमले किए, ज्यादातर असफल किए गए. हमें सीमित नुकसान हुआ है. ( asset aur personnnel). भारत ने Precision हमले पाकिस्तान के अंदर किए. इन हमलों के दौरान भारत ने न्यूनतम collateral डैमेज इंश्योर किया है. LOC पर भी हवाई घुसपैठ किया. पाकिस्तान आर्मी फॉरवर्ड एरिया में अपने ट्रूप को मूव कर रही है. भारतीय एयरबेस सेफ और सुरक्षित है.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पाक ने हमारे 26 से अधिक जगहों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की- सोफिया

India Pakistan War News Live Updates: कर्नल सोफिया कुरैशी कहती हैं, “पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है. उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, लॉटरिंग म्यूटेशन (loitering munitions) और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है. भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की. उन्होंने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों पर भी हमला किया…’

India Pakistan War News Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया ने क्या-क्या कहा?

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पाक ने हम पर फाइटर जेट से अटैक किया, भारत ने दुनिया के सामने खोली पोलकर्नल सोफिया ने पाकिस्तान के नापाक हरकतों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारत पर गोलीबारी की. हम पाकिस्तान को करारा जबाब दे रहे हैं. पाकिस्तान आम नागरिकों वाले विमानों का आड़ ले रहा है और लाहौर से उनकी आड़ में हमला बोल रहा है. बताते चलें कि पाकिस्तान लडाकू विमान से हमला किया. यूएवी और फाइटर जेट से हमला कर रहा है.  विदेश सचिव ने कहा कि ये पाकिस्तानी गतिविधियां है जो Escalatory और provocative है. 

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पोखरण में पाकिस्तानी मिसाइल, राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे CDS

India Pakistan War News Live Updates: ताजा खबर आ रही है कि पाकिस्तान की एक मिसाइल राजस्थान के पोखरण में मिला है. ये पाकिस्तान की नापाक हरकत की सबूत है. वहीं, दिल्ली में भी लगातार मैराथन बैठक चल रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने सीडीएस पहुंचे हैं.

India Pakistan War News Live Updates: दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

India Pakistan War News Live Updates: दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य बना हुआ है. हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा निर्देशित सुरक्षा उपायों के कारण, कुछ उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं और सुरक्षा प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है.

India Pakistan War News Live Updates: पठानकोट के बाद राजस्थान के बाड़मेर में रेड अलर्ट

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पठानकोट के बाद बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. डीएम टीना डाबी ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि सभी को तुरंत अपने घर जाने का आदेश दिया जाता है. बाजार बंद किए जाएं और सभी तरह की आवाजाही रोक दी जाए. तत्काल, कृपया ध्यान दें! तत्काल प्रवर्तन सुनिश्चित किया जाए.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: चार धाम यात्रा पर हेलीकॉप्टर सेवा रद्द

India Pakistan War News Live Updates: बाबा केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. राज्य सरकार ने एहतियाती तौर पर केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाओं को रोकने का आधिकारिक आदेश जारी किया है.

India Pakistan War News Live Updates: आप शंभू मंदिर पहुंचे, CM उमर अब्दुल्ला

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर में दो दिनों से पाकिस्तानी सेना नागरिक इलाकों के निशाना बना रही है. इस क्रम में शुक्रवार को देर रात रूप नगर स्थित आप शंभू मंदिर पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलिबारी की गई थी. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इसी मंदिर के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां पहले भी पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर हमला किया गया था.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पठानकोट में रेड अलर्ट, कश्मीर में लोगों के लिए अलर्ट

India Pakistan War News Live Updates: पंजाब के पठानकोट में रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां लगातार सायरन बज रहे हैं. सभी बाजार बंद करा दिए गए हैं. साथ ही कश्मीर में कई जगहों पर एहतियात के तौर पर लोगों को घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है. कुछ पेट्रोल पंप और दुकानें भी बंद कर दी गई हैं.

India Pakistan War News Live Updates: कुछ ही पलों में सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सेना की तरफ से कुछ ही पलों में साउथ ब्लॉक में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी. इसमें जंग से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी देश की जनता को दी जाएगी. साथ ही बताया जाएगा कि पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सेना क्या-क्या कदम उठा रही है. इस प्रेस कांन्फ्रेस में सेना से कर्नल सोफिया कुरैशी, एयरफोर्स से व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम शामिल होंगे.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: बलूचिस्तान में 39 स्थानों पर हमले, और भी हमले जारी हैं BLA का दावा

India Pakistan War News Live Updates: BLA ने बताया कि ‘‎हम बलूचिस्तान में 39 अलग-अलग स्थानों पर हुए हमलों की जिम्मेदारी लेते हैं. ये ऑपरेशन अभी भी जारी हैं. इनमें पुलिस स्टेशनों पर कब्ज़ा करना, प्रमुख राजमार्गों पर नाकाबंदी करना, मुखबिरों की गिरफ़्तारी, कब्ज़ा करने वाली पाकिस्तानी सेना पर हमले और खनिज संसाधनों की लूट में शामिल काफिलों पर हमले शामिल हैं. जल्द ही मीडिया को एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा.

India Pakistan War News Live Updates: लोक कल्याण मार्ग में मंथन, एनएसए अजीत डोवाल पहुंचे

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग की हलचल दिल्ली में देखी जा रही है. अभी एनएसए अजीत डोवाल प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं. इससे पहले देर रात पीएम नरेंद्र मोदी विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोवाल के साथ बैठक किए थे. बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी मौजूद थे.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान जंग पर चीन की आई प्रतिक्रिया

India Pakistan War News Live Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन का आज चौथा दिन है. दोनों तरफ से धुआं-धार मिसाइल गोले फेंके जा रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान को तगड़ झटका दिया है. दोनों देशों के जंग पर चीन का भी रिएक्शन आया है. चीन के तरफ से कहा गया, ‘चीन ने भारत और पाकिस्तान से तनाव बढ़ाने से बचने का ‘कड़ा’ आग्रह किया.’

India Pakistan War News Live Updates: भारतीय सैनिक के रोने का दावा गलत, भ्रम फैला रही पाक मीडिया- PIB

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पुराना वीडियो अलर्ट! एक पुराने वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के तेज़ होने के कारण भारतीय सैनिक रो रहे हैं. अपनी चौकियाँ छोड़ रहे हैं #PIBFactCheck ✅.
यह वीडियो 27 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. इसका भारतीय सेना से कोई संबंध नहीं है! ये रहा लिंक✅ वीडियो में एक प्राइवेट रक्षा कोचिंग संस्थान के छात्र भारतीय सेना में अपने चयन का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहे युवा कथित तौर पर अपनी सफल भर्ती की खबर पाकर खुशी से भावुक हो गए. #IndiaFightsPropaganda

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पीआईबी (PIB) का फैक्ट चेक, क्या पकड़ी गई भारतीय महिला पायलट

India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर लागातार झूठे दावे किए जा रहे हैं. उनका दावा है कि उन्होंने एयरफोर्स की महिला पायलट को पकड़ लिया है. भारतीय महिला वायुसेना पायलट को नहीं पकड़ा गया है 🚨 पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल का दावा है कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. #PIBFactCheck ❌यह दावा फ़र्जी है!

India Pakistan War News Live Updates: जम्मू से ग्राउंड रिपोर्ट से पता चला कि पाकिस्तान अटैक का पैटर्न बदला है

India Pakistan War 2025 LIVE Updates:  भारत-पाकिस्तान के बीच जंग का पैटर्न बदलने लगा है. अभी तक पाकिस्तानी सेना केवल रात में हमला करती थी. अब तो रात से हमला करने लगी है. जम्मू में मौजूद हमारी रिपोर्टर ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दिन के समय भी ड्रोन गिर रहे हैं. इसके सबूत उन्होंने दिखाए.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड तबाह

India Pakistan War News Live Updates: बीएसएफ जम्मू ने पाकिस्तान के जिला सियालकोट के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया. बीती रात लगभग 9 बजे, पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. बीएसएफ ने उचित तरीके से जवाब दिया, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा. अखनूर क्षेत्र के सामने जिला सियालकोट के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया. भारत की संप्रभुता की रक्षा करने का हमारा संकल्प अडिग है.

India Pakistan War News Live Updates: रक्षा मंत्रालय में तीनों सेना प्रमुख की बैठक, इधर में गोले बरसा रहा पाक

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने रक्षा मंत्रालय में बैठक की. उरी सेक्टर में तनाव बढ़ा, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से नागरिक ठिकानों पर तोपों से गोलाबारी की जा रही है. उरी सेक्टर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, क्योंकि पाकिस्तान लगातार रुक-रुक कर तोपों से नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी कर रहा है. भारतीय सेना इस गोलाबारी का कड़ा जवाब दे रही है. रिपोर्टों के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में ड्रोन हमलों को नाकाम किया गया है. नागरिक इलाकों में काफी दहशत है. हालांकि, प्रशासन ने बारामूला जिले के संवेदनशील इलाकों में लोगों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. इन इलाकों से लोगों को निकाला गया है. इन लोगों के लिए विशेष शिविर बनाए गए हैं.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: अमेरिकी विदेशमंत्री का पाकिस्तानी सेना प्रमुख को फोन- जंग खत्म करो

India Pakistan War News Live Updates: अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख को फोन करके तनाव कम करने को कहा है. उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया है. भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की.

India Pakistan War News Live Updates: भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगी

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं. ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर कई दुश्मन के हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. हमारी वायु रक्षा इकाइयों द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत ही नष्ट कर दिया गया. भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह ज़बरदस्त प्रयास अस्वीकार्य है. #भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी.

Read Full Article at Source