नदी किनारे रेड करने पहुंची पुलिस, नजारा देखकर छूटे सभी के पसीने, मची भागमभाग

2 days ago

वैशाली. एक तरफ गंडक नदी लोगों की आस्था का प्रतीक है तो दूसरी तरफ बिहार के शराबबंदी कानून के बीच शराब कारोबारी नदी के किनारे ही अपना पूरा साम्राज्य खड़ा कर ले रहे हैं. दरअसल जी हां! हम बात कर रहे हैं वैशाली में गंडक किनारे फैली शराब के पूरे साम्राज्य की, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी. दरअसल वैशाली थाना क्षेत्र के चकलहलाद दियारा में  कुछ ऐसा ही नजारा दिखा जब पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची जहां 100 के करीब देशी शराब की भट्ठी जल रही थी. इसके साथ ही बड़ी मात्रा शराब को स्टॉक किया गया था.

दरअसल लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं शराब कारोबारी भी नए साल के जश्न के दौरान शराब की सप्लाई पूरी करने में दिन-रात जुटे हुए हैं. वैशाली पुलिस को भी कुछ इसी तरह के मामले की जानकारी मिली. मामले की जानकारी मिलते ही वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह दल-बल के साथ दियारा पहुंच गए, जहां का नजारा देख कर पुलिस वाले भी भौंचक हर गए. मौके पर हर तरफ शराब की भट्ठी जल रही थी, जिसे पुलिस ने बारी-बारी से ध्वस्त कर दिया.

बन रही थी 5000 लीटर शराब

थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर लगभग 100 शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही 5 हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया और लगभग 100 लीटर तैयार देशी शराब को भी नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा मौके गैस सिलेंडर सहित भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण भी जब्त कर नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि रेड के दौरान कारोबारी तो मौके से फरार हो गए. लेकिन, उनकी पहचान की जा रही है.

रेड होते ही भाग जाते हैं सारण

दरअसल इस इलाके में गंडक नदी के किनारे बड़े पैमाने पर देशी शराब बनाया जाता है. रेड होने पर कारोबारी नदी पार कर सारण जिले में चले जाते हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि किस तरह मुफ्त की जमीन पर वैशाली के दियारा इलाके में शराब की नदी बहाई जा रही है. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से कुछ दिनों तक शराब के कारोबार पर रोक लगने की उम्मीद है.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar police, Vaishali news

FIRST PUBLISHED :

December 30, 2024, 09:26 IST

Read Full Article at Source