नहीं रहे धर्मेंद्र, पवन सिंह का छलका दर्द, कह डाली ऐसी बातें, भीग जाएंगी आंखें

1 hour ago

Last Updated:November 24, 2025, 17:48 IST

बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र के निधन से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक छा गया है. भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और रवि किशन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पवन सिंह ने कहा कि उनका जाना ऐसा है मानो जिंदगी से ही एक रौशन उजाला चला गया हो.

नहीं रहे धर्मेंद्र, पवन सिंह का छलका दर्द, कह डाली ऐसी बातें, भीग जाएंगी आंखेंधर्मेंद्र के साथ भोजपुरी एक्टर पवन सिंह.

मुंबई. बॉलीवुड के दिगग्ज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल के उम्र में निधन हो गया है. बॉलीवुड के ही-मैन की मौत से पूरा देश शोक में डूब गया है.  धर्मेंद्र के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. धर्मेंद्र के निधन पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर फैल गई है. भोजपुरी जगत के दिगग्ज अभिनेता और पावर स्टार पवन सिंह ने घर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पवन सिंह का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के बारे में ऐसी बातें कहीं हैं, जिससे आपके आंखें भीग जाएंगी.

पवन सिंह ने कहा, धर्मेन्द्र जी के जाने की खबर ने दिल को भीतर तक तोड़ दिया है. आज ऐसा लगता है मानो पर्दे से नहीं, जिन्दगी से ही एक रौशन उजाला चला गया हो. मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला. सेट पर उनकी ममता, सरलता और इंसानियत आज भी याद करके आंखें नम हो जाती हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को परम शांति मिले. ऊं शांति ऊं.’

बता दें धर्मेंद्र का बिहार और भोजपुरी संस्कृति से एक विशेष जुड़ाव था, जिसके कारण कई भोजपुरी कलाकारों ने उनके निधन को व्यक्तिगत हानि बताया है. खेसारी लाल यादव धर्मेंद्र को याद करते हुए एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज से सिनेमा के आंगन सूना पड़ गइल… आदरणीय धर्मेंद्र जी के जगह केहू ले ना पाई. सहृदय श्रद्धांजलि…ॐ शांति’

धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल

धर्मेंद्र के निधन पर भोजपुरी जगत में शोक की लहर

बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने धर्मेंद्र को सिर्फ एक महान अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक और पारिवारिक सदस्य बताया. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र उन्हें प्यार से ‘बीबा मुंडा’ कहकर पुकारते थे. रवि किशन ने कहा कि उनका जाना व्यक्तिगत रूप से भी बेहद दुखद है.

धर्मेंद्र का भोजपुरी सिनेमा से सिर्फ मानसिक या भावनात्मक लगाव नहीं था, बल्कि वह कई सफल भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा भी रहे थे. धर्मेंद्र ने साल 2013 में भोजपुरी फिल्म ‘देस परदेस’ से इस इंडस्ट्री में एंट्री की थी. इस फिल्म में उन्होंने भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के पिता का किरदार निभाया था. बाप-बेटे के रिश्ते पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के अलावा भी धर्मेंद्र ने भोजपुरी सिनेमा में अपना योगदान दिया. उनकी अन्य भोजपुरी फिल्मों में ‘इंसाफ की देवी’, ‘दरिया दिल’, ‘सजना हमका दुल्हनिया बना दियो ना’ और ‘दुश्मन के खून पानी हा’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

November 24, 2025, 17:48 IST

homeentertainment

नहीं रहे धर्मेंद्र, पवन सिंह का छलका दर्द, कह डाली ऐसी बातें, भीग जाएंगी आंखें

Read Full Article at Source