नामी पहलवान और भतीजे पर हमला, तलवार-डंडों से ताबड़तोड़ वार, महिला ने बचाई जान

1 hour ago

Last Updated:December 25, 2025, 11:10 IST

नामी पहलवान और भतीजे पर हमला, तलवार-डंडों से ताबड़तोड़ वार, महिला ने बचाई जाननालागढ़ में पहलवान विजय राणा पर गैंगस्टर का खूनी हमला: पंजाबी गैंगस्टर ने कनपटी पर तानकर कहा—'बहुत कुछ हो सकता है',दर्जनभर गुंडों ने तलवारों-डंडों से ताबड़तोड़ वार, भतीजा भी घायल,वीडियो वायरल: महिला न

नालागढ़.  हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के सल्लेवाल निवासी मशहूर पहलवान विजय कुमार राणा पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना राजपुरा मार्ग पर हुई, जहां विजय अपने भतीजे के साथ जा रहे थे. हमलावरों ने पहले गोली चलाई, फिर तेजधार हथियारों, डंडों और लोहे की रॉडों से ताबड़तोड़ वार किए और कनपटी पर बंदूक तानकर कहा—’तुम्हारे साथ आगे बहुत कुछ हो सकता है.’ हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें विजय को सड़क पर लिटाकर बेरहमी से पीटा जा रहा है.

हमला तब रुका जब एक बहादुर महिला बीच-बचाव करने पहुंची, लेकिन तब सभी आरोपी गाड़ियों में सवार होकर फरार हो गए. घटना में विजय और उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले नालागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, फिर हालत गंभीर देखते हुए एम्स बिलासपुर रेफर किया गया और वहां से उन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पीड़ित विजय ने पुलिस को दिए बयान में पंजाबी गैंगस्टर और उसके साथियों पर सीधा आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. डीएसपी नालागढ़ भीष्म ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया है और सब्जी मंडी को लेकर दोनों में आपसी विवाद चल रहा है.

गैंगस्टर्स की बातों का पुलिस ने किया खंडन

बद्दी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस मामले में गैंगस्टर्स के शामिल होने की बात का खंडन किया है. पुलिस ने लिखा कि सोशल मीडिया पर पुलिस थाना नालागढ़ क्षेत्र से संबंधित एक मारपीट/लड़ाई-झगड़े का वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें इसे गैंगस्टरों के बीच झगड़ा अथवा किसी गैंगस्टर की संलिप्तता से जोड़कर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि उक्त घटना का किसी भी प्रकार से किसी गैंगस्टर अथवा संगठित गिरोह से कोई लेना-देना नहीं है. यह झगड़ा कुछ व्यक्तियों के बीच सब्जी मंडी पर नियंत्रण को लेकर चल रहे आपसी विवाद के चलते हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया.

पहली FIR में गुरप्रीत पुत्र रामकरण, निवासी गांव मैहसी प्लासी, तहसील नालागढ़, ने आरोप लगाया है कि विजय कुमार राणा, साहिल तथा अन्य 10-15 व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें शिकायतकर्ता का साला पिंदा घायल हुआ है. दूसरी एफआईआर के अंतर्गत विजय कुमार, निवासी गांव सल्लेवाल राजपुरा, सोलनकी शिकायत पर मामला पंजीकृत किया गया है. इस में आरोप है कि गुरप्रीत उर्फ बाऊ, काकु, पवन तथा अन्य व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता और उसके भतीजे पर हमला किया गया, जिसमें विजय कुमार स्वयं तथा उसका भतीजा घायल हुए हैं.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें

Location :

Nalagarh,Solan,Himachal Pradesh

First Published :

December 25, 2025, 11:10 IST

Read Full Article at Source