Last Updated:August 23, 2025, 11:30 IST
Donald Trump Investment : डोनाल्ड ट्रंप जबसे अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, उनकी संपत्ति दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है. जनवरी से अब तक उन्होंने 860 करोड़ से ज्यादा निवेश सिर्फ बॉन्ड में किया है. इससे कई तर...और पढ़ें

नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप जबसे अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, रोजाना नए-नए नियम बना रहे. कभी टैरिफ लगाकर अमेरिका के हित की बात करते हैं तो कभी मेक इन अमेरिका का नारा बुलंद करके ‘अमेरिका फर्स्ट’ की घुट्टी पिलाते हैं. उनका दावा है कि यह सबकुछ देशवासियों के हित के लिए और देश का खजाना भरने के लिए किया जा रहा है. लेकिन, अब जो आंकड़े सामने आए हैं, वह तो अलग ही कहानी बयां कर रहे. जनवरी के बाद से उनके निवेश आंकड़े देखकर तो किसी भी का भी माथ चकरा जाएगा और इस पर सवाल उठना भी लाजिमी है.
ट्रंप एक बिजनेसमैन हैं तो उनके फैसलों से कारोबार को लाभ पहुंचना आम बात है. यहां तक तो ठीक है, लेकिन उन्होंने बीते 6 महीने में जो निवेश किया है वह कई तरह के सवाल उठाता है. अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि 21 जनवरी को पद संभालने के बाद से लेकर अगस्त के पहले सप्ताह तक राष्ट्रपति ट्रंप ने 10 करोड़ डॉलर (करीब 860 करोड़ रुपये) से ज्यादा का निवेश बॉन्ड में किया है. ये बॉन्ड कंपनियों, राज्यों और म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन से जुड़े हैं. इस दौरान उनके नाम से 600 से भी ज्यादा ट्रांजेक्शन किए गए हैं.
क्या कहता है व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस के अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप अपने सभी निवेश का खुलासा करते रहते हैं, लेकिन उनका या उनके परिवार का इसमें किसी भी तरह का रोल नहीं होता है. इसका प्रबंधन थर्ड पार्टी निवेश संस्था की ओर से किया जाता है. उन्होंने कहा कि इन सभी निवेश से जुड़ी रिपोर्ट को फेडरल अधिकारी भी सर्टिफाई करते हैं और सभी जरूरी अनुपालन को पूरा किया जाता है. ट्रंप ने पिछले दिनों कहा भी था कि उनका सारा बिजनेस एक ट्रस्ट संभालता है, जिसकी देखरेख उनके बच्चे करते हैं.
एक्सपर्ट भी उतरे बचाव में
ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स के एनालिस्ट जॉन कैनवेन का कहना है कि ट्रंप के निवेश से सिर्फ उनके डाईवर्सिफिकेशन के अलावा और कुछ भी साबित नहीं होता. उन्होंने पहले ही अरबों डॉलर का निवेश कर रखा है. उनका कहना है कि कॉरपोरेट और म्यूनिसिपल बॉन्ड हाई क्वालिटी एसेट हैं और इन पर जोखिम भी कम होता है. ट्रंप ने इनके अलावा भी कई जगह निवेश किया है, जिससे साल 2024 में करीब 500 करोड़ की कमाई हुई. यह कमाई क्रिप्टो, गोल्फ प्रॉपर्टी, लाइसेंसिंग और अन्य वेंचर्स से हुई है.
कुछ और मामला तो नहीं
ट्रंप प्रशासन और अमेरिकी एक्सपर्ट कुछ भी कहें लेकिन ग्लोबल मार्केट को देखें तो ट्रंप के इस निवेश पर सभी को शक होता है. उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद टैरिफ वॉर शुरू किया, जिससे शेयर बाजार व अन्य फाइनेंशियल मार्केट पर दबाव बढ़ा, लेकिन बॉन्ड जैसे डेट ऑप्शन में उछाल आया है. ऐसे में ट्रंप का इन विकल्पों में पैसे लगाना कई तरह के सवाल उठाता है. फिलहाल समाचार एजेंसी रायटर्स का अनुमान है कि ट्रंप के पास करीब 1.6 अरब डॉलर (करीब 14 हजार करोड़ रुपये) की संपत्ति है. इसमें राष्ट्रपति बनने के बाद से जबरदस्त उछाल आ रहा है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 23, 2025, 11:06 IST