Last Updated:May 25, 2025, 13:44 IST
NEET PG 2025 Correction Window: नीट पीजी परीक्षा जून 2025 में होगी. नीट पीजी परीक्षा फॉर्म में सुधार करने का आखिरी मौका दिया जा रहा है. अगर आपने नीट पीजी 2025 परीक्षा फॉर्म में कोई जानकारी गलत भर दी है तो natbo...और पढ़ें

NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा फॉर्म में कल तक सुधार कर सकते हैं
हाइलाइट्स
नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून को होगीफॉर्म में सुधार का आखिरी मौका 26 मई तकफोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान सुधार सकते हैंनई दिल्ली (NEET PG 2025 Correction Window). नीट पीजी परीक्षा 15 जून 2025 को संभावित है. एमबीबीएस के बाद मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट पीजी 2025 फॉर्म भरने और जमा करने की आखिरी डेट खत्म हो चुकी है. अब कैंडिडेट्स को नीट 2025 पीजी परीक्षा फॉर्म में सुधार का मौका दिया जा रहा है. अगर फॉर्म भरने की जल्दबाजी में आपने कोई गलती कर दी है तो उसे 26 मई 2025 तक सुधार सकते हैं.
नीट पीजी 2025 एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं. नीट पीजी 2025 परीक्षा फॉर्म में कोई बड़ी गलती छूट जाने पर आपको मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने से रोका जा सकता है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फाइनल एडिट विंडो को 26 मई 2025 तक खोलने का फैसला लिया है. जानिए फॉर्म में सुधार कैसे कर सकते हैं.
नीट पीजी परीक्षा फॉर्म में क्या सुधार कर सकते हैं?
NBEMS ने नीट पीजी 2025 परीक्षा फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका दिया है. इसमें उम्मीदवार सिर्फ अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान (thumb impression) को अपडेट कर सकते हैं. नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राष्ट्रीयता और परीक्षा केंद्र जैसी अनिवार्य डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. अगर आप नीट पीजी 2025 परीक्षा फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं तो अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए natboard.edu.in वेबसाइट पर लॉगिन कर लें.
यह भी पढ़ें- क्या किम कार्दशियन वकील हैं? लॉ कॉलेज गए बिना कैसे मिला सर्टिफिकेट?
नीट पीजी 2025 रिजल्ट कब आएगा?
नीट पीजी 2025 की परीक्षा 15 जून 2025 को होगी. इसके लिए देशभर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. NBEMS 02 जून को नीट सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी करेगा. इसके बाद 11 जून 2025 से नीट पीजी एडमिट कार्ड उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. नीट पीजी 2025 रिजल्ट 15 जुलाई 2025 तक घोषित होने की उम्मीद है. सभी मेडिकल स्टूडेंट्स को 31 जुलाई 2025 तक अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी. ऐसा नहीं होने पर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलना मुश्किल हो जाएगा.
नीट पीजी 2025 फॉर्म में सुधार कैसे करें?
नीट पीजी 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- नीट पीजी 2025 परीक्षा फॉर्म में सुधार करने के लिए NBE की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट करें. वहां जाकर NEET PG सेक्शन चुनें.
2- अपनी नीट पीजी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
3- NEET PG 2025 के लिए ‘Correction Window’ या ‘Edit Application’ लिंक पर क्लिक करें. ध्यान रखें कि आप इसमें हर डिटेल को नहीं बदल सकते हैं. कुछ चुनिंदा सेक्शंस को ही एडिट किया जा सकता है.
4- नीट पीजी एप्लिकेशन फॉर्म 2025 में आपने जो भी गलत जानकारी (जैसे जन्मतिथि, श्रेणी, लिंग, फोटो) भर दी है, उसे ठीक करें.
5- गलत फोटो, हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान सही फॉर्मेट में अपलोड करें.
6- आपने जो भी डिटेल्स बदली हैं, उन्हें अच्छी तरह से चेक करके सेव कर लें. इसके बाद नीट पीजी फॉर्म को फाइनल एडिट्स के साथ सबमिट कर दें. इसके बाद आपको कोई मौका नहीं दिया जाएगा.
7- सुधारे गए फॉर्म का प्रिंटआउट लें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें- पूर्व IAS ने रचा इतिहास, Cannes में जमकर दिए पोज, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें