नीतीश के चेहरे में पीके को दिखी 'अच्छी बात', 'कंधा' और 'मजबूरी' का किया जिक्र

1 month ago
प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया. प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया.

हाइलाइट्स

प्रशांत किशोर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा कटाक्ष,बिहार भाजपा के लिए सीएम नीतीश कुमार को बताया मजबूरी.

पटना. नीतीश कुमार ने जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान दावा किया था कि NDA 2025 के विधान सभा चुनाव में 220 सीट जीतेगी. इसके बाद बिहार में सियासी बयानबाजियां तेज हो गईं हैं. इसी बीच नीतीश कुमार के दावे पर प्रशांत किशोर ने कटाक्ष करते हुए दावा किया है कि जदयू अगले चुनाव में 20 सीट भी नहीं जीत पाएगी. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को भाजपा के लिए वैसा बोझ कहा है जिसे मजबूरी में कंधा देना ही पड़ेगा.

प्रशांत किशोर कहा, भाजपा भी जानती है कि नीतीश कुमार आज राजनीतिक बोझ बन चुके हैं और कोई कंधा उन्हें उठा नहीं सकता. लेकिन, नीयति ने भी ऐसी व्यवस्था बना दी है जिसके चलते भाजपा के लिए मजबूरी हो गई है कि उन्हें अगला चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ना होगा और नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे. जन सुराज पार्टी के लिए इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती.

प्रशांत किशोर ने कहा कि जदयू एनडीए के साथ लड़े या महागठबंधन के साथ, अगले चुनाव में उन्हें 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है तो वो हैं नीतीश कुमार. जनता नीतीश के अफसर राज से परेशान है और इस बार इस सरकार को बदलने का मन बना चुकी है. जमीन सर्वे को लेकर ऐसे कई मामले आ चुके हैं जिसमें भ्रष्टाचार हुए हैं.

प्रशांत किशोर ने एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को चुनौती दी है कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो वो अगला चुनाव नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके लड़े. अगर ऐसा हुआ तो जो 2020 के चुनाव में जेडीयू के साथ हुआ, वही इस बार जदयू के साथ-साथ बीजेपी के साथ भी होगा.

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बिहार के बच्चों की चिंता करने की बजाय भाजपा ने दिल्ली में चंद सांसदों के लालच में बिहार को नीतीश कुमार के हवाले कर दिया. जबकि, बीजेपी जानती है कि नीतीश कुमार कुछ नहीं कर रहे हैं. इसलिए अगले चुनाव में जनता जदयू और बीजेपी दोनों को सबक सिखाएगी. पीके ने कहा कि भाजपा भीतर ही भीतर चाहती है कि नीतीश कुमार को साइडलाइन किया जाए, लेकिन उनकी राजनीतिक मजबूरी है.

Tags: Bihar BJP, Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, PATNA NEWS, Prashant Kishor

FIRST PUBLISHED :

October 7, 2024, 16:10 IST

Read Full Article at Source