नीम हकीम खतरे जान...महिला के पेट में छोड़ दी ऐसी चीज कि हालत हो गई गंभीर

8 hours ago

Last Updated:March 22, 2025, 11:41 IST

Bihar News: नीम हकीम खतरे जान...यह कहावत तो अपने जरूर सुनी होगी. वैशाली में इस कहावत को चरितार्थ करती एक घटना घटी है जिसमें डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला आज जिंदगी और मौत से जूझ रही है.परिजन न्याय की मांग कर र...और पढ़ें

नीम हकीम खतरे जान...महिला के पेट में छोड़ दी ऐसी चीज कि हालत हो गई गंभीर

बिहार के वैशाली में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में तौलिया छोड़ दिये जाने का मामला सामने आया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान तौलिया छोड़ा गया.तौलिया निकालने के बाद भी महिला की हालत गंभीर.परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

हाजीपुर. डॉक्टर की लापरवाही से वैशाली की महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान ऐसी चीज छूट गयी, जिससे मरीज की हालत गंभीर हो गई है. तीन महीने बाद दूसरी सर्जरी में यह निकाल ली गई, लेकिन पीड़िता की स्थिति सही नहीं है. परिजनों ने अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर की लापरवाही का यह मामला बेहद गंभीर है और प्रशासनिक विफलता का भी बड़ा मामला है, लेकिन परिजन इंसाफ के लिए भटक रहे हैं.

बता दें कि वैशाली की महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान तौलिया छूट गया, जिससे उनकी हालत गंभीर है. तीन महीने बाद दूसरी सर्जरी में तौलिया निकाला गया, लेकिन पीड़ित की स्थिति ठीक नहीं है. परिजनों ने अस्पताल पर कार्रवाई की मांग की है, मगर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. दरअसल, सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के डुमरी डीह गांव निवासी एक महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतते हुए तौलिया छोड़ दिया गया. एक दिन पूर्व पुनः ऑपरेशन कर महिला के पेट से तौलिया निकाला गया, लेकिन घटना के बाद से पीड़ित महिला की हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई है.

बताया गया कि वाजितपुर चकस्तूरी पंचायत के वार्ड संख्या 14 डुमरी डीह गांव निवासी चन्द्रदेव सिंह की पत्नी 45 वर्षीय इंद्रा देवी को ऑपरेशन के लिए जन्दाहा के पुरानी बाजार बस स्टैंड के निकट स्थित हैप्पी लाइफ इमरजेंसी हॉस्पिटल में बच्चादानी निकालने के ऑपरेशन को लेकर भर्ती कराया गया था. इसी अस्पताल में इंद्र देवी का 1 दिसम्बर 2024 को ऑपरेशन हुआ. बताया गया कि ऑपरेशन के बाद से उनका जख्म ठीक नहीं हो रहा था. जख्म से लगातार मवाद आ रहा था. इसके बाद इंद्रा देवी पुनः उसी अस्पताल में गईं. जहां उन्हें दस दिनों की दवा देकर कहा गया कि सुगर बढ़ गया होगा दवा खाइये जख्म ठीक हो जाएगा. लेकिन, जख्म ठीक नहीं हुआ. उन्हें लगातार तकलीफ होती रही. लगभग तीन महीने के बाद इंद्रा देवी इलाज के लिए हाजीपुर स्थित मातृ छाया हॉस्पिटल पहुंचीं तो पहले डॉक्टर ने दवा दी. लेकिन, जब जख्म ठीक नहीं हुआ तो इंद्रा देवी के पेट का एक्स रे एवं अल्ट्रासाउंड कराया गया जिसमें पता चला कि पेट मे कुछ है. जिसके बाद डॉक्टर ने 19 मार्च 2025 को ऑपरेशन किया तो पूर्व में ऑपरेशन बाली जगह से तौलिया सड़ी गली हालत में निकाला गया.

बताया गया कि तौलिया पेट में रह जाने के कारण पेट मे इन्फ़ेक्शन हो गया है जिससे पेट के अंदर के ऑर्गन को नुकसान हुआ है. बताया गया कि इंद्रा देवी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है जिस कारण उन्हें अपना इलाज कराने में भी कठिनाई हो रही है. इस बीच इंद्रा देवी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इंद्रा देवी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पेट से तौलिया निकलने की शिकायत को लेकर जब इंद्रा देवी के पुत्र हैप्पी लाइफ इमरजेंसी हॉस्पिटल जन्दाहा गए तो वहां मौजूद अस्पताल संचालक के लोगों ने उन सभी के साथ मारपीट की. इस मारपीट में इंद्रा देवी के पुत्र 30 वर्षीय सकिन्द्र कुमार जख्मी हो गये और उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जन्दाहा में भर्ती कराया गया.इधर, इंद्रा देवी के परिजनों ने लापरवाही बरतने बाले हॉस्पिटल के विरुद्ध करवाई करने की मांग की है.

Location :

Hajipur,Vaishali,Bihar

First Published :

March 22, 2025, 11:41 IST

homebihar

नीम हकीम खतरे जान...महिला के पेट में छोड़ दी ऐसी चीज कि हालत हो गई गंभीर

Read Full Article at Source