Last Updated:January 04, 2026, 22:16 IST
दुर्गा प्रसाद सुबेदी को दिल्ली के बड़े अस्पताल में दिखाने की सलाह दी गई है. (फाइल फोटो)काठमांडू/नई दिल्ली. नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के पति दुर्गा प्रसाद सुबेदी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. काठमांडू के अस्पताल में इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है. इसके चलते 74 वर्षीय सुबेदी को अब इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा है. वे पिछले गुरुवार से काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती थे. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी सेहत में कोई खास बदलाव नहीं आया है. परिवार ने अब सेकेंड ओपिनियन लेने का फैसला किया है. सुबेदी का नाम नेपाल के इतिहास में काफी चर्चित रहा है. वे 53 साल पहले नेपाल के पहले विमान हाईजैक कांड में शामिल थे. आज शाम तक उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जा सकता है.
एएनआई के मुताबिक, दुर्गा प्रसाद सुबेदी को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो रही थीं. उन्हें शुरुआत में यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) की शिकायत थी. इसके अलावा उनके शरीर में सोडियम का लेवल काफी कम हो गया था. उन्हें पेट से जुड़ी गंभीर दिक्कतें भी बताई गई थीं. अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि बीमारी की जड़ तक पहुंचने के लिए सीटी स्कैन और एमआरआई (MRI) भी किया गया. इसके बावजूद किसी खास समस्या का पता नहीं चल पाया. बीमारी डायग्नोज न होने के कारण उन्हें दिल्ली के बड़े अस्पताल में दिखाने की सलाह दी गई है.
30 लाख के लिए किया था प्लेन हाईजैक: सुबेदी का अतीत बेहद क्रांतिकारी और विवादित रहा है. वे नेपाली कांग्रेस के पूर्व यूथ लीडर रहे हैं. 10 जून 1973 को उन्होंने नेपाल का पहला विमान हाईजैक किया था.
मकसद:राजशाही के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष के लिए फंड जुटाना.
प्लानिंग:यह हाईजैक पूर्व पीएम गिरिजा प्रसाद कोइराला के दिमाग की उपज थी.
लूट:विमान में नेपाल सरकार के 30 लाख रुपये ले जाए जा रहे थे.
बिहार के खेत में उतारा था विमान
सुबेदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रॉयल नेपाल एयरलाइंस के 19 सीटर विमान पर कब्जा किया था. यह विमान विराटनगर से काठमांडू जा रहा था. क्रू मेंबर्स के साथ संघर्ष के बाद हाईजैकर्स ने पायलट को विमान भारत की ओर मोड़ने पर मजबूर किया था. बाद में विमान को बिहार के फारबिसगंज में एक घास के मैदान में उतारा गया था. सुबेदी ने अपनी किताब ‘बिमान बिद्रोह’ में इस पूरी घटना का विस्तार से जिक्र किया है.
बनारस में हुई थी सुशीला कार्की से मुलाकात
दुर्गा प्रसाद सुबेदी और नेपाल की मौजूदा अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की लव स्टोरी भी भारत से जुड़ी है. इन दोनों की मुलाकात उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई थी. उस समय दोनों बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पढ़ाई कर रहे थे. सुबेदी छात्र राजनीति में काफी सक्रिय थे. फिलहाल सुबेदी को अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया गया है और परिवार जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना होगा.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
First Published :
January 04, 2026, 22:16 IST

20 hours ago
