नोट गिनते-गिनते थकी CBI! कर्नल के घर मिला नोटों का पहाड़, पत्नी पर भी एफआईआर

2 hours ago

Last Updated:December 20, 2025, 22:13 IST

Indian Army News: रक्षा मंत्रालय के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक शर्मा के घर नोटों का पहाड़ देख सीबीआई के भी पसीने छूट गए. दुबई की कंपनी से रिश्वत लेने के आरोप में हुई छापेमारी में 2.23 करोड़ कैश बरामद हुआ. आलम यह था कि नोट गिनते-गिनते अधिकारी थक गए. इस सनसनीखेज साजिश में उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली का नाम भी शामिल है. फिलहाल आरोपी कर्नल 23 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं.

नोट गिनते-गिनते थकी CBI! कर्नल के घर मिला नोटों का पहाड़, पत्नी पर भी एफआईआरसीबीआई मामले की जांच कर रही है.

दिल्ली के उस बंद कमरे में नोटों की गड्डियां इस कदर बिखरी थीं कि सीबीआई के अनुभवी अफसरों की भी आंखें फटी रह गईं. अलमारियां खोली गईं तो कपड़े कम और गुलाबी नोटों के बंडल ज्यादा थे. आलम यह था कि छापेमारी करने गई टीम नोट गिनते-गिनते थक गई, लेकिन खजाना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था. देश की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली वर्दी के पीछे भ्रष्टाचार का ऐसा वीभत्स चेहरा छिपा होगा, इसकी कल्पना शायद ही किसी ने की थी. सवा दो करोड़ रुपये का कैश, दुबई से जुड़े तार और पति-पत्नी दोनों ही कर्नल रैंक के अधिकारी. यह महज एक रिश्वत का मामला नहीं बल्कि भरोसे का कत्ल है. जब रक्षक ही करोड़ों के लालच में भक्षक बन जाए तो पूरे सिस्टम की नींव हिल जाती है. सीबीआई की इस कार्रवाई ने रक्षा गलियारों में हलचल तेज हो गई.

दुबई कनेक्शन और रिश्वत कमांड
इस सनसनीखेज कांड की शुरुआत 19 दिसंबर 2025 को हुई. सीबीआई को इनपुट मिला था कि रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात डिप्टी प्लानिंग ऑफिसर, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं. हैरानी की बात यह है कि इस खेल में उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली का नाम भी एफआईआर में दर्ज है जो खुद राजस्थान के श्रीगंगानगर में कमांडिंग ऑफिसर (CO) हैं. आरोप है कि दुबई की एक कंपनी के इशारे पर रिश्वत का यह पूरा नेटवर्क काम कर रहा था.

नोट गिनने की मशीनों पड़ गई गर्म
जब सीबीआई की टीम दिल्ली स्थित दीपक शर्मा के आवास पर पहुंची तो वहां का नजारा किसी फिल्मी सीन जैसा था. घर के कोनों से कुल 2.23 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई. नोटों की गिनती के लिए लाई गई मशीनें भी गर्म हो गईं और अधिकारियों को घंटों तक पसीना बहाना पड़ा. श्रीगंगानगर से भी 10 लाख रुपये नकद और कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए हैं. यह भारी भरकम रकम बता रही है कि यह खेल लंबे समय से चल रहा था.

क्‍या देश की सुरक्षा का हुआ सौदा?
सीबीआई ने लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और रिश्वत देने वाले विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने दोनों को 23 दिसंबर 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अब जांच का केंद्र वह दुबई बेस्ड कंपनी है जिसके लिए यह अधिकारी काम कर रहे थे. जांच एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि क्या इस रिश्वत के बदले देश की सुरक्षा से जुड़ी कोई संवेदनशील जानकारी भी लीक की गई है.

About the Author

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

First Published :

December 20, 2025, 22:13 IST

homenation

नोट गिनते-गिनते थकी CBI! कर्नल के घर मिला नोटों का पहाड़, पत्नी पर भी एफआईआर

Read Full Article at Source