नौबतपुर नगर पंचायत में करोड़ों का घोटाला, पूर्व अध्यक्ष समेत 7 पर कसा शिकंजा

4 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 10:06 IST

Bihar Scam News: जन प्रतिनिधियों की भ्रष्टाचार की कहानियों की कड़ी में नया मामला नौबतपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कौशल कौशिक से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार, इन्होंने करोड़ों रुपये के घोटाले किये हैं और निगरा...और पढ़ें

नौबतपुर नगर पंचायत में करोड़ों का घोटाला, पूर्व अध्यक्ष समेत 7 पर कसा शिकंजा

नौबतपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कौशल कौशिक पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगा है.

हाइलाइट्स

नौबतपुर नगर पंचायत में करोड़ों का घोटाला, पूर्व अध्यक्ष पर FIR दर्ज पूर्व अध्यक्ष कौशल कौशिक पर करोड़ों रुपये के घोटाले का लगा आरोप.IHSDP के तहत आवास और शौचालय निर्माण में हुई करोड़ों की धांधली.

पटना. सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की कई कहानियां हमारे-आपके सामने हर दिन आती रहती हैं. लेकिन, कुछ ऐसे भी मामले सामने आ जाते हैं जो हमारे जनप्रतिनिधियों की काली कमाई की कारस्तानियों का कच्चा चिट्ठा खोल जाती हैं. ऐसा ही मामला नौबतपुर नगर पंचायत से सामने आया है जहां नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पर बड़े घोटाले का आरोप लगा है और निगरानी विभाग ने उन पर शिकंजा कर दिया है. इस मामले में नौबतपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कौशल कौशिक समेत 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामला करोड़ों रुपए की घोटाले से जुड़ा हुआ है और आवास के साथ शौचालय निर्माण में बड़ी धांधली की गई है.

जिन सात लोगों पर एफआईआर की गई है उसके मुख्य आरोपी नौबतपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कौशल कौशिक हैं. कौशल कौशिक पर पहले भी ऐसे ही घोटाले के आरोप लग चुके हैं और 6 साल पहले वह जेल भी जा चुके हैं. आइये अब इस पूरे मामले को समझते हैं. इस नए मामले में जिसमें निगरानी विभाग ने कौशल कौशिक के ऊपर शिकंजा कसा है 8 मई 2025 को FIR दर्ज की गई है. प्राथमिकी के अनुसार, कौशल कौशिक और 7 लोगों ने मिलकर गरीबों के आवास और शौचालय तक में धांधली की. दरअसल, आईएचएसडीपी (IHSDP) एक स्लम आधारित और स्लम के विकास की योजना है, लेकिन अत्यंत गरीबों की इस योजना में भी जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों ने लूट मचा दी.

एफआईआर में क्या है?

बताया जा रहा है कि भारत सरकार से 49 करोड़ के प्रोजेक्ट अप्रूव करवाकर पैसों की लूट खसोट की गई. यह राशि आवास से लेकर सामुदायिक भवन और शौचालय तक के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने भेजे थे. लेकिन जांच करने पर निगरानी विभाग ने पाया कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल कौशिक और तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी अनीता भारती ने इस मामले में बड़ा स्कैम किया है. एफआईआर अनुसार, आईएचएसडीपी का डीपीआर बनाने के लिए बिना टेंडर ही अमानत आमंत्रित किया और बिना पारदर्शिता के सरयू बाबू इंजीनियर का रिसोर्स डेवलपमेंट, पटना को काम दे दिया गया. प्राथमिकी के अनुसार, इस एजेंसी को भी नगर पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष कौशल कौशिक ने अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए 94.83 लाख का भुगतान कराया. निगरानी की जांच में पाया गया कि इस घोटाले में भी कौशल कौशिक और अनीता भारती दोषी पाए गए.

बिना टेंडर के ही किया ‘खेल’!

वहीं, इसी योजना में नगर पंचायत नौबतपुर के टेक्निकल सपोर्ट (तकनीकी सहायता) प्रदान करने के लिए बिहार विज्ञापन नीति 2008 और बिहार वित्त नियमावली 2005 का उल्लंघन करते हुए किया गया. बिना टेंडर के ही फिर उसी कंपनी सरयू बाबू इंजीनियर का रिसोर्स डेवलपमेंट, पटना पर मेहरबानी की गई और इस बार एजेंसी को करोड़ों रुपए की राशि का भुगतान किया गया. निगरानी की जांच में पाया गया कि इस काम के लिए एजेंसी को एक करोड़ 28 लाख 61 हजार रुपयों का भुगतान किया गया. इसमें भी निगरानी विभाग ने कौशल कौशिक और अनिता भारती को दोषी पाया है.

500 के बदले 800 का भुगतान=बड़ा घोटाला

वहीं, प्राथमिकी के अनुसार इस योजना में सामुदायिक भागीदारी तय करने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर महिलाओं की नेबरहुड और सामूहिक विकास समिति का गठन एनजीओ के माध्यम से किया जाना था. लेकिन, इसमें भी नियमों को तक पर रखा गया और एक नए एनजीओ की एंट्री करा दी गई. बताया जा रहा है कि इसका नाम महात्मा फुले वेलफेयर सोसायटी, नेऊरा है. जानकारी के अनुसार पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष कौशल कौशिक का वह करीबी था. जहां ₹500 प्रति समूह भुगतान करना था वहां इसके बदले ₹800 यानी ₹300 बढ़ाकर भुगतान किया गया. निगरानी की जांच में तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल कौशिक, कार्यपालक पदाधिकारी अनिता भारती, उपाध्यक्ष नीतू कुमारी,सदस्य सुरेंद्र कुमार और राजकुमार पासवान को भी दोषी पाया गया है. इस मामले में कुल 10 आरोपों में करीब 3 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की पुष्टि हुई है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

नौबतपुर नगर पंचायत में करोड़ों का घोटाला, पूर्व अध्यक्ष समेत 7 पर कसा शिकंजा

Read Full Article at Source