नई दिल्ली. भारतीय रेलवे यात्रियों को न्यू ईयर में गिफ्ट देने जा रहा है. इससे सफर के दौरान आपको सुविधा होगी. साथ ही ट्रेन पकड़ने और उतरते समय धक्का मुक्की नहीं होगी. रेलवे अगले साल रिडेवलप हो चुके 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों को जनता को समर्पित कर देगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में 1300 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलमेंट की जानकारी दी है. तैयार हो रहे इन स्टेशनों में आपका स्टेशन शामिल है या नहीं, देखें.
देश में अमृत भारत स्टेशन के तहत 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 1,300 से अधिक स्टेशनों रिडेवलप हो रहे हैं. इनमें से160 स्टेशनों का रिडेवलप हो चुका है. इनमें रूफ प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का स्थान, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं. साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों ट्रेन से सफर के दौरान किसी तरह की परेशान न हो.
कौन -कौन से स्टेशनों का मिलेगा गिफ्ट
पिछले साल 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों को रिडेवलप करके जनता को समर्पित कर दिया गया है. अगले साल फिर से 100 के करीब स्टेशनों को रिडेवलप किया जाएगा. इसमें प्रमुख स्टेशनों की बात करें तो पुरी, रामेश्वरम, तिरुपति का का पहला फेज, चंडीगढ़, जालंधर, बिजवासन प्रमुख रूप से शामिल हैं.
रिडेवलप हो चुके स्टेशनों के नाम क्या हैं
उत्तर प्रदेश में 19 स्टेशन, गुजरात में 18, महाराष्ट्र में 16, राजस्थान में आठ, तमिलनाडु में नौ, मध्य प्रदेश में छह, छत्तीसढ़ में पांच, कर्नाटक में पांच, तेलंगाना में तीन, पश्चिम बंगाल में तीन, केरल में दो, आंध प्रदेश में एक, असम में एक, बिहार में दो, हरियाणा एक, हिमाचल प्रदेश एक, झारखंड एक, पुडूचेरी एक स्टेशन रिडेवलप हो चुके हैं.
किस राज्य में कितने स्टेशन
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 157, उसके बाद महाराष्ट्र में 132, पश्चिम बंगाल में 101, बिहार में 98, गुजरात में 87, राजस्थान में 85, मध्य प्रदेश में 80, तमिलनाडु में 77, आंध्र प्रदेश में 73, कर्नाटक में 61, ओडिशा में 59, झारखंड में 57 और असम में 50 स्टेशन रिडेवलप रहे हैं.
कब तक तैयार होंगे स्टेशन
रेल मंत्रालय के अनुसार अगले चार सालों में रिडेवलप हो रहे सभी स्टेशनों का काम पूरा कर लिया जाएगा. इन 1337 स्टेशनों में 100 से ज्यादा स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है, इनका उपयोग आम जनता ने शुरू कर दिया है. जो शुरू हो चुके हैं. इस तरह 2029 तक सभी स्टेशन तैयार हो जाएंगे.

3 hours ago
