'पंचायत' कनेक्शन: पुलिस अधिकारी के हाथ से उड़ा नहीं गिरा कबूतर, देखें वीडियो

3 weeks ago

रायपुर/नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वाकया ऐसा हो गया जिससे पुलिस अधिकारी तो संकट में पड़ गए हालांकि लोगों ने उस घटना विशेष को लेकर मीम्स बना लिए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. हालांकि इस घटना की जांच की जा सकती है. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक कबूतर उड़ाने के दौरान कबूतर हाथ से नीचे गिर गया. जब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया तब जिले के पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कह दिया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले पर कार्रवाई हो सकती है.

मुंगेली जिला मुख्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम के दौरान जब शांति का प्रतीक माने जाने वाले कबूतर को उड़ाया जा रहा था तब विधायक और जिलाधिकारी राहुल देव के हाथों से कबूतर उड़कर वहां से चला गया लेकिन पुलिस अधीक्षक गिरीजाशंकर जायसवाल के हाथ से कबूतर उड़ने के बजाए नीचे गिर गया.

छत्तीसगढ़ में पंचायत–3 रिपीट हो गई। स्वतंत्रता दिवस पर SP साहब कबूतर उड़ा रहे थे। उनका कबूतर उड़ने की बजाय नीचे गिर गया। Video देखिए… pic.twitter.com/R9Vui9BC3p

— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 19, 2024

न्यूज एंजेसी भाषा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वह सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वहीं कुछ लोगों ने घटना का ‘मीम’ भी बना लिया है और इसे सीधा पंचायत 3 नामक ओटीटी सीरीज के एक सीन विशेष से कनेक्ट कर दिया गया. पंचायत- तीन के उस दृश्य में ‘विधायक जी’ के हाथ से कबूतर उड़ाने की कोशिश में उस कबूतर की मृत्यु ही हो जाती है. हालांकि इसमें कबूतर की मौत नहीं हुई. और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वह जीवित है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक और जिलाधिकारी के हाथों से कबूतर उड़कर चला गया लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा पकड़ा गया कबूतर मंच से नीचे गिर जाता है. बाद में पुलिस अधीक्षक के करीब खड़ा एक व्यक्ति जिसने पुलिस अधीक्षक को कबूतर पकड़ाया था, वह नीचे जाता है.

15 अगस्त के कार्यक्रम में पेश किया गया कबूतर बीमार था?

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. पुलिस अधीक्षक जायसवाल ने पत्र में लिखा, ‘पंद्रह अगस्त को मुंगेली जिले के प्रमुख ध्वजारोहण कार्यक्रम में कबूतर उड़ाए जाने के दौरान एक कबूतर के जमीन पर गिर जाने की घटना हुई. स्वतंत्रता दिवस जैसे प्रमुख राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम के दौरान कबूतर के जमीन पर गिर जाने की घटना सोशल मीडिया और बाकी मीडिया में प्रमुखता से प्रसारित किया गया. जिला स्तर के प्रमुख ध्वजारोहण कार्यक्रम में बीमार कबूतर को उड़ने के लिए दिया गया. इस कारण यह हुआ.’

जायसवाल ने अपने पत्र में लिखा, ‘कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक के हाथ से यदि यह घटना हुई होती तो और भी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ सकता था. निश्चित ही इस कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन उचित ढंग से नहीं किया गया है.’ अधिकारी ने लिखा है, ”उपरोक्त घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए. कृपया कार्रवाई से अवगत कराने का कष्ट करें.’

Tags: 15 August, Chhattisagrh news, Funny story, Independence day, OMG News, Raipur news

FIRST PUBLISHED :

August 21, 2024, 08:14 IST

Read Full Article at Source