Last Updated:November 20, 2025, 16:29 IST
Mandi News: मंडी के बिंद्रावणी में पाइलिंग मशीन पलटने से ऑपरेटर तनवीर आलम ब्यास नदी में बह गया. एसडीआरएफ मंडी यूनिट सर्च ऑपरेशन में जुटी है, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पंडोह डेम से अलर्ट भी भेजा गया था, लेकिन कंपनी ने काम बंद नहीं किया था.
R_HP_PANNC0335_MANDI_49_19NOV_901_MACHINE_OPERATOR_DROWNED_IN_BEAS_RIVER _AVB_VIRENDER_SCRIPTमंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के बिंद्रावणी में पाइलिंग मशीन के साथ ब्यास नदी में मशीन ऑपरेटर बह गया है.चेतावनी के बाद भी निजी कंपनी ने काम जारी रखा और फिर जैसे ही ब्यास नदी में पानी छोड़ा गया तो मशीन पलट गई औऱ ऑपरेटर बह गया. बीती रात से सदर थाना की टीम और एसडीआरएफ मंडी यूनिट लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक मशीन ऑपरेटर का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
दरअअसल, मंडी शहर से 3 तीन किलोमीटर दूर बिंद्रावणी में बन रहे जंक्शन प्वाइंट के समीप यह घटना पेश आयी है. मशीन ऑपरेटर युवक की पहचान 21 वर्षीय तनवीर आलम पुत्र मोहम्मद गुलाम गोस निवासी राज्य बिहार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार यहां ब्यास नदी पर मंडी पठानकोठ नेशनल हाईवे के तहत पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशसन और बीबीएमबी प्रबंधन की पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने की चेतावनी के बीच भी निर्माणाधीन कंपनी ने लापरवाही दिखाते हुए यहाँ कार्य जारी रखा.
प्रत्यक्षदर्क्षियों के अनुसार बीती रात को निर्माणाधीन कंपनी द्वारा ब्यास नदी के उपर बनाई गई अस्थायी पुलिया से 3 मशीनों को नदी के दूसरे छोर से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे की ओर लाया जा रहा था. दो मशीनें तो सुरक्षित निकल गई, लेकिन तीसरी पाइलिंग (बोरिंग) मशीन पानी के तेज बहाव के साथ पलट गई. वहीं इसी दौरान मशीन से बाहर निकलते की कोशिश में मशीन ऑपरेटर तनवीर ब्यास नदी के बहाव में बह गया. एसडीआरएफ मंडी यूनिट की 11 सदस्यीय टीम के साथ मौके पर तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि टीम द्वारा मशीन ऑपरेटर तनवीर को तलाशने की कोशिश जारी है. लेकिन अभी तक उन्हें सफलता हासिल नहीं हो पायी है.
पंडोह डैम से तीन जिलों को अलर्ट
गौरतलब है कि बग्गी टनल बंद होने से ब्यास नदी में पानी का स्तर बढ़ गया था और इसलिए पंडोह डैम प्रबंधन ने मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में अलर्ट भेजा था और कहा था कि लोग ब्यास नदी के आसपास ना जाए.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
November 20, 2025, 16:29 IST

2 hours ago
