Last Updated:July 22, 2025, 14:42 IST
Patna News: एम्स पटना के पीजी छात्र डॉ. यदुवेंदु साहू की 19 जुलाई को हॉस्टल में संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने आत्महत्या के दावे को खारिज कर साजिश का आरोप लगाया है. तीन दिन बाद पीएमसीएच में पोस्टमार्टम हुआ.परिजन...और पढ़ें

हाइलाइट्स
डॉ. यदुवेंदु साहू की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप. एम्स पटना में तीन दिन बाद पीएमसीएच में हुआ पोस्टमार्टम, पुलिस जांच. जूनियर डॉक्टर्स ने मौत की स्वतंत्र जांच मांगी,मानसिक उत्पीड़न का आरोप.पटना. फुलवारी शरीफ स्थित एम्स के गाइनी विभाग के प्रथम वर्ष के पीजी छात्र डॉ यदुवेंदु साहू की संदिग्ध मौत से कई सवाल उठे हैं. बीते 19 जुलाई को हॉस्टल नंबर 10 के कमरे 515 में उनकी लाश मिली थी जिसे पुलिस ने आत्महत्या बताया है. लेकिन तीन दिन बाद 22 जुलाई को पीएमसीएच में मजिस्ट्रेट की निगरानी और वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों ने एम्स की प्रारंभिक रिपोर्ट पर संदेह जताया जिसके चलते पोस्टमार्टम एम्स के बजाय पीएमसीएच में हुआ. मृतक के छोटे भाई यजुवेंद्र साहू ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा, यदुवेंदु दाएं हाथ से काम करते थे, फिर बेहोशी की सूई उसी हाथ में कैसे लगी? यह आत्महत्या नहीं, बल्कि मानसिक उत्पीड़न और साजिश का नतीजा है. परिजनों ने एम्स प्रशासन पर सहयोग न करने और जानकारी छिपाने का भी आरोप लगाया. यजुवेंद्र ने बताया कि यदुवेंदु उड़ीसा के धेनकनाल जिले के गोंडिया ब्लॉक के रहने वाले थे और जनवरी में एम्स में दाखिला लिया था. जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ एम्स पटना ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने सात दिन में रिपोर्ट देने वाली स्वतंत्र कमेटी गठित करने की अपील की.
पीएमओ को टैग कर उठाई न्याय की मांग
एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि एम्स प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया. पूर्व छात्र अध्यक्ष डॉ. तुषार कुमार ने एक्स पर न्याय की मांग उठाई और पीएमओ को टैग कर कहा, डॉ. साहू पर काम का अत्यधिक दबाव और मानसिक उत्पीड़न था. उन्होंने स्वतंत्र जांच की जरूरत पर जोर दिया. पुलिस ने फुलवारीशरीफ थाने में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. फॉरेंसिक टीम ने साहू के फोन और लैपटॉप की जांच शुरू की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जो मौत के सटीक कारण का खुलासा करेगी.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें