पटना से दिल्‍ली स्‍लीपर वंदेभारत चलेगी या चुनाव की वजह से टलेगी, जानें

2 weeks ago

Last Updated:October 07, 2025, 10:14 IST

स्‍लीपर वंदेभारत का बेसब्री से इंतजार है. इस शाही ट्रेन को पटना से दिल्‍ली चलाए जाने की जोरशोर से चर्चा है. इसी बीच बिहार में आचार संहिता लागू हो गयी. लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि क्‍या छठ तक स्‍लीपर वंदेभारत चल पाएगी या चुनाव की वजह से टल जाएगी.

पटना से दिल्‍ली स्‍लीपर वंदेभारत चलेगी या चुनाव की वजह से टलेगी, जानेंआचार संहिता लागू होने के बाद लोगों की जिज्ञासा बढ़ी.

नई दिल्‍ली. सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन यानी वंदेभारत के सफल ऑपरेशंस के बाद अब लोगों को स्‍लीपर वंदेभारत का बेसब्री से इंतजार है. इस शाही ट्रेन को पटना से दिल्‍ली चलाए जाने की जोरशोर से चर्चा है. इसी बीच बिहार चुनाव की घोषणा हो गयी और आचार संहिता लागू हो गयी. लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि क्‍या छठ तक स्‍लीपर वंदेभारत चल पाएगी या चुनाव की वजह से टल जाएगा. लोगों की जिज्ञासा शांत करने के लिए ट्रेन ऑपरेश को लेकर भारतीय रेलवे ने जवाब दिया है. आप भी जानें.

मौजूदा समय वंदेभारत एक्‍सप्रेस लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस वजह से रेल मंत्रालय लगातार वंदेभारत ट्रेनों की संख्‍या बढ़ाए जा रहा है. मौजूदा समय 75 से अधिक वंदेभारत एक्‍सप्रेस चल रही हैं. रेलवे अब इसका अपडेटेड वर्जन यानी वंदेभारत स्‍लीपर चलाने जा रहा है. इस ट्रेन का प्रोटोटाइप काफी समय पहले तैयार हो चुका है और ट्रायल भी किया जा चुका है, दूसरा रेक भी जल्‍द आने वाला है. संभावना है कि इसी महीने अंत तक जाए. इसके साथ ही चलाया जाएगा.

रेलवे का जवाब

रेल मंत्रालय के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार के अनुसार स्‍लीपर की एक रेक तैयार है और दूसरा जल्‍द तैयार होने जा रही है. इस संबंध में रेल मंत्री पहले ही ऐलान कर चुके है कि दोनों रेक तैयार होने के बाद ट्रेनों का ऑपरेंशस शुरू कर दिया जाएगा, जिससे स्‍लीपर वंदेभारत को रेगुलर सर्विस में चलाया जा सके. अभी अगर शुरू किया जाता है तो सर्विस एक दिन छोड़कर ही मिलेगी, जिससे लोगों को सुविधा हो सकती है, इसलिए दोनों के तैयार होने के बाद ही चलाया जाएगा.

क्‍या आचार संहिता का पड़ेगा असर

रेल मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार अगर दूसरी वंदेभारत समय पर तैयार हो जाती है तो आचार संहिता लगने की वजह से ट्रेन बिहार से नहीं चलाई जा सकती है. लेकिन पश्चिम बंगाल अन्‍य दूसरे राज्‍य से दिल्‍ली के लिए चलाई जा सकती है, जो पटना होकर गंतव्‍य को जाएगी. इस तरह बिहार के लोगों को भी इस ट्रेन से सफर करने का मौका मिल सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

October 07, 2025, 10:14 IST

homenation

पटना से दिल्‍ली स्‍लीपर वंदेभारत चलेगी या चुनाव की वजह से टलेगी, जानें

Read Full Article at Source