पत्नी संग भारत आने वाले हैं US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, टैरिफ विवाद के बीच बेहद अहम यात्रा

8 hours ago

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी यानी अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस इस महीने के आखिर में भारत की दौरे पर आ सकते हैं. पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी यह यात्रा उनके उपराष्ट्रपति बनने के बाद दूसरी विदेश यात्रा होगी. इससे पहले वो पद संभालने के बाद पिछले महीने फ्रांस और जर्मनी गए थे.

पहले भी मिल चुके हैं पीएम मोदी

इससे पहले फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडी वेंस और उनके परिवार से पेरिस में AI समिट के दौरान मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने वेंस के बेटे विवेक का जन्मदिन भी मनाया. पीएम मोदी ने इस मुलाकात को खास बताया. दूसरी तरफ प्रतिक्रिया देते हुए वेंस ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत दयालु और उदार थे. हमारे बच्चों को उनके दिए गए उपहार बहुत पसंद आए. मैं इस शानदार बातचीत के लिए आभारी हूं.'

fallback

इसके पत्नी उषा और उनके परिवार की तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें जेडी वेंस भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने अपने कंधों पर बच्चों को बैठाया हुआ था. उनकी यह तस्वीर में भारतीय परंपराओं की झलक होने के चलते काफी वायरल भी हुई थी.

भारत के टैरिफ से नाराज हैं ट्रंप

उषा वेंस भारतीय मूल की हैं और उनके माता-पिता भारत से अमेरिका गए थे. उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत मुश्किल दौर में है. अमेरिका राष्ट्रपति भी कह चुके हैं कि भारत को कुछ भी बेचना लगभग असंभव है क्योंकि वहां टैरिफ बहुत ज्यादा हैं. इसके अलावा व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लिविट ने अलग-अलग देशों के ज़रिए अमेरिका पर लगाए गए टैरिफ का जिक्र किया. 

टैरिफ को लेकर चल रहा विवाद

कैरोलिन लिविट ने भारत को लेकर कहा कि भारत ने अमेरिकी शराब और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स पर ऊंचे टैरिफ लगाए हैं. भारत अमेरिकी शराब पर 150 प्रतिशत और कृषि से जुड़े उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है. क्या आपको लगता है कि इससे केंटकी बोरबॉन (एक तरह की शराब) भारत में आसानी से बेची जा सकती है? मुझे नहीं लगता.'

Read Full Article at Source