Last Updated:December 19, 2025, 22:43 IST
Personal Loan Eligibility : पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो पहले ये जान लीजिए कि इसके लिए कितनी मिनिमम सैलरी होना जरूरी है. इसके लिए अच्छे क्रेडिट स्कोर के साथ और क्या-क्या चीजें जरूरी होती है.
पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले इसकी योग्यता चेक कर लीजिए. नई दिल्ली. पैसों की अचानक जरूरत हो जाए तो सबसे पहले पर्सनल लोन ही याद आता है. बैंक और एनबीएफसी किसी भी आवेदनकर्ता को पर्सनल लोन देने में ही सबसे ज्यादा आनाकानी करते हैं. इसकी वजह ये है कि पर्सनल लोन को सबसे ज्यादा जोखिम भरा कर्ज माना जाता है. लिहाजा बैंक और एनबीएफसी पर्सनल लोन देने से पहले उम्र, क्रेडिट स्कोर, रोजगार, आमदनी सहित तमाम चीजों पर नजर रखते हैं. इन सभी का वैल्युएशन करने के बाद ही पर्सनल लोन पास किया जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होना जरूरी है.
बैंक इतनी सारी बातें इसलिए चेक करते हैं, क्योंकि पर्सनल लोन किसी एसेट के एवज में नहीं दिया जाता है, बल्कि यह पूरी तरह आपकी व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर मिलता है. मसलन, आपकी कमाई कितनी है और लोन डिफॉल्ट होने पर आपसे वसूली के क्या विकल्प होंगे. वैसे तो पर्सनल लोन के लिए योग्यता हर बैंक अलग-अलग पैमाने पर तय करते हैं, लेकिन कमाई का आंकड़ा अमूमन सभी का एक जैसा ही होता है.
क्यों इतना नापतौल करते हैं बैंक
बैंक हो या एनबीएफसी पर्सनल लोन देने से पहले ग्राहकों से इतनी नापतौल इसलिए करते हैं, क्योंकि पैसे देने से पहले वह जानना चाहते हैं कि ग्राहक इन पैसों को वापस कर सकेगा या नहीं. उसकी ईएमआई चुकाने की योग्यता इस काबिल है कि वह पैसे वापस कर सके. अगर ग्राहक डिफॉल्ट करता है तो बैंक के पास अपने पैसों की वसूली के लिए क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं. बैंक यह जानना चाहते हैं कि पर्सनल लोन की ईएमआई को क्या बिना किसी दिक्कत के भुगतान कर सकेंगे.
पर्सनल लोन पर इतनी जांच-पड़ताल क्यों
पर्सनल लोन में कोई कोलैटरल नहीं होता, जिससे डिफॉल्ट करने पर बैंक के पास वसूली करने या लोन की सुरक्षा करने का कोई और विकल्प नहीं होता है. कोलैटरल नहीं होने से बैंक के पास उसे बेचकर अपना पैसा वसूलने का भी मौका नहीं रहता है. यही वजह है कि इनकम की योग्यता का आकलन करना जरूरी हो जाता है, ताकि लोन को लेकर जोखिम ज्यादा न हो. वैसे भी इस लोन पर जोखिम की वजह से ही इसकी ब्याज दर भी अन्य लोन के मुकाबले ज्यादा रहती है.
मंथली इनकम का आकलन जरूरी
बैंक पर्सनल लोन देने से पहले डेट टू इनकम रेशियो को काफी करीब से देखते हैं. उन्हें यह आकलन करना होता है कि ग्राहक की हर महीने की कमाई कितनी है, जिससे वह आसनी से अपनी ईएमआई भर सके. यही वजह है कि बैंक पर्सनल लोन की योग्यता को हमेशा मंथली इनकम के आधार पर ही तय करते हैं. जैसे अगर किसी की मंथली इनकम 50 हजार रुपये है और वह 12,500 रुपये ईएमआई का भुगतान करते हैं, जिसका मतलब हुआ कि कुल इनकम का 25 फीसदी लोन में चला जाएगा. ऐसे में डेट टू इनकम रेशियो करीब 35 फीसदी होगा.
डीटीआई की कितनी भूमिका
कई बैंक पर्सनल लोन देने के लिए हाई डीटीआई रेशियो की डिमांड करते हैं जो 40 से 45 फीसदी के आसपास होना चाहिए. अगर किसी ग्राहक के पास इसकी योग्यता नहीं होती है तो फिर बैंक को-अप्लीकेंट या गारंटर लाने की बात कह सकते हैं. इतना ही नहीं, बैंक लोन का अमाउंट कम करने या फिर उसकी अवधि बढ़ाने की बात कर सकते हैं, ताकि ईएमआई कम हो जाए और उसे आसानी से चुकाया जा सके. इससे स्पष्ट होता है कि ग्राहक की आमदनी और डीटीआई रेशियो लोन पाने में कितनी बड़ी भूमिका निभाते हैं. अगर किसी की कमाई ज्यादा है और डीटीआई कम, तो उसे पर्सनल लोन का ज्यादा अमाउंट मिल जाएगा.
पर्सनल लोन के लिए कितनी इनकम जरूरी
HDFC Bank : एचडीएफसी बैंक ने पर्सनल लोन के लिए सैलरी की योग्यता को महज 25 हजार रुपये पर सीमित कर दिया है. यह बैंक प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ सरकारी कर्मचारियों को भी कम ब्याज पर लोन ऑफर करता है. Axis Bank : दूसरे सबसे बड़ी निजी बैंक एक्सिस ने भी पर्सनल लोन देने के लिए मिनिमम सैलरी 25 हजार रुपये तय की है. हालांकि, अगर आप एक्सिस बैंक के कर्मचारी हैं तो महज 15 हजार की सैलरी पर भी पर्सनल लोन ले सकते हैं. Kotak Bank : कोटक बैंक ने भी पर्सनल लोन के लिए मिनिमम सैलरी 25 हजार रुपये तय की है, अगर किसी का सैलरी अकाउंट इसी बैंक में है तो. अगर किसी और बैंक में सैलरी अकाउंट है तो मिनिमम सैलरी 30 हजार रुपये होनी चाहिए. हालांकि, कोटक बैंक का ही कर्मचारी है तो उसे 20 हजार की सैलरी पर ही पर्सनल लोन मिल जाएगा. State Bank of India : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने भी सरकारी कर्मचारी और सैन्य कर्मियों के लिए पर्सनल लोन की योग्यता महज 20 हजार रुपये तय की है, जबकि कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए मिनिमम सैलरी 25 हजार रुपये रखी है.About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 19, 2025, 22:43 IST

1 hour ago
