पहलगाम पर 'समर्थन' की आड़ में कांग्रेस ने दागे सवाल, जाति जनगणना पर भी घेरा

15 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 19:28 IST

Pahalgam Massacre Congress: पहलगाम नरसंहार में 26 लोगों की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार की आलोचना की. मल्लिकार्जुन खरगे ने शहीद का दर्जा देने की मांग की और सुरक्षा चूक की जांच की बात कही. जाति जनगणना पर भी सरकार ...और पढ़ें

पहलगाम पर 'समर्थन' की आड़ में कांग्रेस ने दागे सवाल, जाति जनगणना पर भी घेरा

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पहलगाम नरसंहार पर सरकार की आलोचना की है. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

पहलगाम नरसंहार पर कांग्रेस ने सरकार की आलोचना की.खरगे ने शहीद का दर्जा देने और सुरक्षा चूक की जांच की मांग की.खरगे ने जाति जनगणना पर सरकार को घेरा और 50% आरक्षण सीमा हटाने की मांग की.

Congress on Pahalgam: पहलगाम में हुए नरसंहार हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस नरसंहार में 26 लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. इस दुखद घटना के बाद अब कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है. साथ ही उन्होंने मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में खरगे ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के खिलाफ जो भी आएगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ है. खरगे ने जाति जनगणना के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले इसका विरोध किया था, लेकिन अब इसे कराने का फैसला किया है. उन्होंने राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा कि सरकार को उनके दबाव के कारण झुकना पड़ा.

पढ़ें- ‘कागजी शेर’ हैं आसिम मुनीर! जिस टैंक पर पाक फौज को इतना गुरूर, वह भी चीन से उधार ली तकनीक पर बना

गुमराह कर रही है सरकार- खरगे
खरगे ने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारों ने तेलंगाना और कर्नाटक में जाति सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है. उन्होंने 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा को हटाने की मांग भी की. खरगे ने सरकार के फैसले पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने प्रधानमंत्री को इस बारे में पत्र लिखा था तब सरकार इसके खिलाफ थी. उन्होंने सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस की ये डिमांड
कांग्रेस ने 2024 के चुनाव में जाति जनगणना कराने की बात कही थी. खरगे ने कहा कि यह उनके लिए जीत-हार का मुद्दा नहीं है, बल्कि सामाजिक-आर्थिक पिछड़ेपन के खिलाफ लड़ाई है. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना सही तरीके से होनी चाहिए और इसके नतीजों पर अमल होना चाहिए.

पहलगाम पर कांग्रेस का रुख
CWC की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले पर भी चर्चा हुई. कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के साथ है. उन्होंने सुरक्षा चूक की जांच की मांग की और कहा कि सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. चन्नी ने कहा पूरा देश इंतजार कर रहा है अब तक पाकिस्तान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सरकार क्या कर रही है इसकी कोई जानकारी नहीं है. सरकार जल्द कार्रवाई करे और देश को रिजल्ट दे.

क्या है जाति जनगणना पर कांग्रेस की रणनीति?
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जाति जनगणना का फैसला जनता, कांग्रेस और राहुल गांधी के दबाव के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसे समय सीमा के अंदर पूरा करना चाहिए. खरगे ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपनी रणनीति बनानी होगी और जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर जनसभाएं करनी होंगी.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पहलगाम पर 'समर्थन' की आड़ में कांग्रेस ने दागे सवाल, जाति जनगणना पर भी घेरा

Read Full Article at Source