पार्क में मंगेतर संग घूम रही थी लड़की, गलती से फंसे परिवार, पड़े लेने के देने

8 hours ago

Last Updated:March 17, 2025, 12:01 IST

Crime News: इस कपल ने बरदाहा पुलिस से मामले की शिकायत की है. मामले ने अब राजनीति रंग भी ले लिया है. युवक और युवती की एक साथ उठना बैठना समाज को पसंद नहीं आया. दोनों की जल्‍द ही शादी होने वाली है लेकिन फिर भी एक ...और पढ़ें

पार्क में मंगेतर संग घूम रही थी लड़की, गलती से फंसे परिवार, पड़े लेने के देने

कपल की पुलिस को सच बताया. (Representational Picture)

नई दिल्‍ली. वो कहते हैं ना कि समाज में रहने के दौरान उसे जुड़े रिति रिवाज निभाना भी जरूरी होता है. नॉर्थ 24 परगना के बरदाहा के एक युवक से यही गलती हो गई. जिसका खामियाजा उसे और उसकी मंगेतर के परिवार को अब उठाना पड़ रहा है. निकास से पहले दोनों एक दूसरे को जानने के लिए आपस में खूब मेल-जोल बढ़ा रहे थे. आज के दौर में ऐसा होना आम बात है लेकिन बरदाहा में जिस जगह वो रहता है, वहां निकाह तय होने से पहले क्‍लब की अनुमति लेना अनिवार्य है. इन परिवारों ने ऐसा नहीं किया था. इसी वजह जब यह कपल एक साथ घूमता हुआ नजर आया तो लोगों ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी.

कपल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर ली है. असर अली उर्फ मोहम्‍मद अजहरउद्दीन पेशे से फुटबॉलर है. उनकी गर्लफ्रेंड पर शनिवार शाम को खारदाह के एक स्थानीय क्लब के सदस्यों ने कथित तौर पर हमला किया. क्लब के सदस्यों ने जोड़े के रिश्ते को अस्वीकार कर दिया, भले ही उनके निकाह की तारीख पहले से तय थी. बताया जाता है कि इलाके के युवा जोड़ों से रिश्ते और शादी के लिए क्लब की अनुमति लेने की उम्मीद की जाती है. यह एक अघोषित परंपरा है. दोनों परिवारों ने एक राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी सहित क्लब के सदस्यों के खिलाफ रहरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है कि यह केस मोरल पुलिसिंग का है. यह घटना दोपेरिया इलाके में हुई, जहां पीड़ित और आरोपी रहते हैं. अली सोदेपुर-खारदाह इलाके में एक प्रसिद्ध फुटबॉलर है. वह और उसकी गर्लफ्रेंड तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और ईद के दो दिन बाद दोनों का निकाह होना है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक स्थानीय तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष शुकुर अली ने टिप्पणी की कि जोड़े के सार्वजनिक व्यवहार ने स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया है और कानून अपना काम करेगा. भाजपा नेता जॉय साहा ने घटना की आलोचना करते हुए सवाल किया कि क्या क्लब लोगों के कार्यों और विकल्पों को निर्देशित करेगा.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

March 17, 2025, 12:01 IST

homecrime

पार्क में मंगेतर संग घूम रही थी लड़की, गलती से फंसे परिवार, पड़े लेने के देने

Read Full Article at Source