Last Updated:December 26, 2025, 14:20 IST
West Bengal Election News: पश्चिम बंगाल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं, पर उससे पहले पाला बदलने की प्रक्रिया लगातार जारी है. भाजपा में 6 साल बिताने के बाद एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन पार्नो मित्रा ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं.
West Bengal Election News: एक्ट्रेस पार्नो मित्रा ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं.West Bengal Election News: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के नेताओं के बी जुबानी जंग लगातार जारी है. इससे पहले प्रदेश में नेताओं के पाला बदलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ताजा मामला एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन पार्नो मित्रा का है. उन्होंने साल 2026 में होने वाले चुनावों से ठीक पहले भाजपा का दामन छोड़कर ममता बनर्जी की TMC ज्वाइन कर ली है. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने को अपनी गलती बताया है.
दरअसल, पश्चिम बंगाल की जानी-मानी अभिनेत्री पार्नो मित्रा ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया. उनका यह कदम 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक हलकों में अहम माना जा रहा है. खास बात यह है कि पार्नो मित्रा लगभग छह साल बाद एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस में लौटी हैं. इससे पहले वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई थीं. पार्नो मित्रा ने वर्ष 2019 में भाजपा ज्वाइन की थी. इसके बाद उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनाव में बारानगर सीट से चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, उस चुनाव में उन्हें तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. चुनावी हार के बाद से ही वह सक्रिय राजनीति से कुछ हद तक दूर नजर आ रही थीं. अब एक बार फिर उनका तृणमूल कांग्रेस में लौटना राज्य की राजनीति में नई चर्चा को जन्म दे रहा है.
‘भाजपा ज्वाइन करना एक भूल’
TMC में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद पार्नो मित्रा ने अपने पुराने फैसले पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनकी जिंदगी की एक बड़ी गलती थी. पार्नो ने कहा, ‘भाजपा ज्वाइन करना एक भूल थी. अब उन गलतियों को सुधारने का समय है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर मुझे खुशी हो रही है. मैंने छह साल पहले भाजपा ज्वाइन की थी, लेकिन वहां चीजें ठीक नहीं रहीं. यह एक गलती थी और अब उसे सुधारने का वक्त आ गया है.’ पार्नो मित्रा का नाम बंगाली फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिकों से की थी. टीवी सीरियल ‘खेला’ में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा और जल्द ही अपनी अलग पहचान बना ली.
राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्म का रही हैं हिस्सा
पार्नो मित्रा फिल्म ‘रांजना आमी आर आशबो ना’ में पार्नो मित्रा की भूमिका को खास तौर पर सराहा गया. इस फिल्म ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे और इसी के साथ पार्नो मित्रा बंगाली सिनेमा की एक अहम अभिनेत्री के तौर पर स्थापित हो गईं. अभिनय के साथ-साथ उनकी सामाजिक और राजनीतिक रुचि भी समय-समय पर सामने आती रही है. अब 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्नो मित्रा का तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए एक अहम राजनीतिक संदेश माना जा रहा है. माना जा रहा है कि उनका फिल्मी और टीवी बैकग्राउंड युवा और शहरी मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है. तृणमूल कांग्रेस पहले भी कई कलाकारों और खेल जगत से जुड़े लोगों को राजनीति में मौका देती रही है.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
December 26, 2025, 14:20 IST

2 hours ago
