पिज्जा 30 मिनट में... एम्बुलेंस से तेज फूड डिलीवरी, जया बच्चन ने उठाए सवाल

6 hours ago

Last Updated:December 10, 2025, 18:43 IST

पिज्जा 30 मिनट में... एम्बुलेंस से तेज फूड डिलीवरी, जया बच्चन ने उठाए सवालजया बच्चन ने एम्बुलेंस के लिए इमरजेंसी लेन की मांग की. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने बुधवार को राज्यसभा में स्वास्थ्य सेवाओं और ट्रैफिक व्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने शून्यकाल के दौरान एक बेहद संवेदनशील मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज के भारत में किराना का सामान 15 मिनट में और पिज्जा 30 मिनट में घर पहुंच जाता है, लेकिन अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. उन्होंने मांग की कि देशभर की सड़कों पर एम्बुलेंस की आवाजाही के लिए समर्पित (Dedicated) इमरजेंसी लेन बनाई जानी चाहिए.

‘गोल्डन ऑवर’ गंवा रहे मरीज
जया बच्चन ने सदन में चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए. उन्होंने बताया कि देश में 60 प्रतिशत एम्बुलेंस अपने गंतव्य पर देरी से पहुंचती हैं. शहरी इलाकों में यह देरी औसतन 15 से 30 मिनट की होती है. इसका नतीजा यह होता है कि 55 प्रतिशत दुर्घटना पीड़ित अपना ‘गोल्डन ऑवर’ गंवा देते हैं. ‘गोल्डन ऑवर’ चोट लगने के बाद का वह पहला घंटा होता है, जिसमें अगर सही इलाज मिल जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है. ग्रीन कॉरिडोर और पुलिस दस्ते की व्यवस्था न होने के कारण यह समय ट्रैफिक जाम में बर्बाद हो जाता है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी
सपा सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ही एम्बुलेंस के लिए रास्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक इसका पालन नहीं हो रहा है. 2016 के राष्ट्रीय एम्बुलेंस कोड के बावजूद राजमार्गों पर कोई समर्पित लेन नहीं है. उन्होंने यह भी चिंता जताई कि ट्रैफिक की वजह से होने वाली इन मौतों की निगरानी के लिए कोई राष्ट्रीय डेटा भी मौजूद नहीं है.

AI सिग्नल और सख्त कानून की मांग
जया बच्चन ने सरकार के सामने कई सुझाव रखे. उन्होंने मांग की कि पूरे देश में तत्काल समर्पित इमरजेंसी लेन अनिवार्य की जाएं. इसके अलावा, एआई-आधारित ट्रैफिक सिग्नल लागू किए जाएं जो एम्बुलेंस को डिटेक्ट कर उसे प्राथमिकता दें. उन्होंने 30-सेकंड का ग्रीन कॉरिडोर सुनिश्चित करने की भी बात कही. जया बच्चन ने कहा कि जो लोग एम्बुलेंस का रास्ता रोकते हैं, उन पर भारी दंड लगाया जाना चाहिए. साथ ही, एम्बुलेंस में देरी से होने वाली मौतों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 10, 2025, 18:43 IST

homenation

पिज्जा 30 मिनट में... एम्बुलेंस से तेज फूड डिलीवरी, जया बच्चन ने उठाए सवाल

Read Full Article at Source