पिता बीमार, भाई ने की मदद, बहन ने 12वीं में किया जिला टॉप, साइंस में 94% नंबर

1 week ago
जिले में टॉप की सूचना के बाद स्कूल पहुंची भूमिका.जिले में टॉप की सूचना के बाद स्कूल पहुंची भूमिका.

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. बुरहानपुर जिले में साइंस विषय में भूमिका खनेजा ने टॉप किया है. सेवा सदन हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा भूमिका ने 500 में से 473 अंक (94.6 प्रतिशत) हासिल किए हैं, जैसे ही जिले में टॉप की सूचना लगी, तो भूमिका स्कूल पहुंच गई और प्रिंसिपल और शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. बेटी के साथ माता-पिता भी पहुंचे. पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है.

लोकल 18 की टीम को जिले में साइंस विषय से टॉप करने वाली भूमिका खनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 साल पहले दसवीं में मैंने जिले में टॉप किया था. तब से मुझे स्कूल में कोई फीस नहीं देनी पड़ रही है. मैं निशुल्क पढ़ाई कर रही हूं. इस बार भी मैंने 473 अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. जिसको लेकर पूरे परिवार और स्कूल में भी खुशी का माहौल है. स्कूल, परिवार और माता-पिता ने बेटी को मिठाई खिलाकर बधाई दी. बेटी का सपना कलेक्टर बनने का है.

पिता की तबीयत खराब, भाई करता है सहयोग
भूमिका के पिता अनिल का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह कोई काम नहीं करते हैं. मां ज्योति गृहिणी हैं. भाई हंसराज अब पुणे में फाइनेंस कंपनी में काम कर बहन भूमिका को पढ़ाई करा रहा है. बहन की स्कूल की फीस माफ हो गई थी. कोचिंग की फीस भाई ने भरी. भूमिका रोजाना तीन से चार घंटे पढ़ाई करती थी. अब बेटी कलेक्टर बनना चाहती है. बेटी सिंधी बस्ती क्षेत्र में रहती है. 2022 में भी बेटी ने कक्षा दसवीं में जिले में टॉप किया था.

प्राचार्य ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम को सेवा सदन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर हर्षित दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि भूमिका ने कक्षा दसवीं में भी जिले में टॉप किया था, इसलिए संस्था की ओर से बेटी की फीस माफ कर दी गई है. संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे जिले में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करें, इसलिए यह योजना चलाई जा रही है. पिछले 15 वर्षों से यह योजना चलाई जा रही है.

.

Tags: 10th Board result, 12th Board exam, Education, Latest hindi news, Local18, Mp news

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 18:38 IST

Read Full Article at Source