पीएम मोदी बीकानेर विजिट: देशनोक श्री करणी माता के किए दर्शन, पूजा अर्चना की

2 hours ago

Last Updated:May 22, 2025, 11:12 IST

PM Narendra Modi Bikaner Visit : पीएम नरेन्द्र मोदी आज बीकानेर दौर पर आए हैं. पीएम मोदी ने यहां देशनोक में स्थित श्री करणी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की. उसके बाद अब वे पलाना...और पढ़ें

 देशनोक श्री करणी माता के किए दर्शन, पूजा अर्चना की

पीएम नरेन्द्र मोदी कई बड़ी विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी बीकानेर में करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगेपलाना में पीएम मोदी आमसभा को संबोधित करेंगेपीएम मोदी कई विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे

बीकानेर. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी आज भारत-पाकिस्तान की सरहद पर स्थित बीकानेर दौरे पर आए हैं. पीएम मोदी ने यहां जगप्रसिद्ध देशनोक स्थित श्री करणी माता मंदिर में दर्शन किए. अब पीएम मोदी देशनोक से ही देश के विभिन्न राज्यों की करीब 26000 करोड़ रुपये की दर्जनों विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद पलाना में आमसभा को संबोधित करेंगे. भारत-पाक के बीच उपजे ताजा तनाव के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान में सरहदी जिले में आए हैं. पीएम मोदी की विजिट को देखते हुए पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

पीएम सुबह 10:10 बजे हेलीकॉप्टर से बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. यहां से सीएम भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय कानून मंत्री तथा बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने उनका स्वागत किया. उसके बाद पीएम सीधे देशनोक श्री करणी माता मंदिर पहुंचे. वहां उन्हें श्री करणी माता मंदिर में दर्शन कर देश के लिए खुशहाली की कामना की. श्री करणी माता को चूहों की देवी भी कहा जाता है. इन चूहों को ‘काबा’ कहा जाता है. इस मंदिर में  हजारों की तादाद में काबा है. यहां सफेद काबा का दर्शन होना बड़े भाग्य की बात मानी जाती है. अब 11:00 बजे प्रधानमंत्री देशनोक रेलवे स्टेशन पर ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देश के विभिन्न राज्यों में नए सिरे से डवलप किए गए रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे.

देशनोक के पास पलाना गांव पहुंचेंगे
पीएम मोदी यहीं से बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं कई विद्युतीकरण, सौर ऊर्जा और जल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. राजस्थान के 12 राज्य राजमार्गों के विकास की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए चार नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद पीएम 11:30 हेलिकॉप्टर से देशनोक के पास स्थित पलाना गांव आएंगे.

दोपहर 1 बजे सभा को संबोधित करेंगे
पीएम वहां दोपहर 12:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी की विजिट को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा समेत अन्य मंत्री और आलाधिकारी पहले ही बीकानेर पहुंच चुके हैं. पीएम की यात्रा को देखते हुए बीकानेर से देशनोक और पलाना तक चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. करीब एक हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. पीएम मोदी की राजस्थान यात्रा को लेकर बीजेपी खासा उत्साहित है.

authorimg

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Bikaner,Bikaner,Rajasthan

homerajasthan

पीएम मोदी बीकानेर विजिट: देशनोक श्री करणी माता के किए दर्शन, पूजा अर्चना की

Read Full Article at Source