पीकर घर पहुंचे जवाई बाबू, खुलेआम करने लगे 'गंदा' काम, साले को बीच पड़ा भारी

12 hours ago

Last Updated:March 22, 2025, 12:42 IST

Crime News: पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में शराबी सौरव सेन ने पत्नी सुष्मिता सेन को पीटा और साले राजा श्रीवास्तव का कान काट लिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

पीकर घर पहुंचे जवाई बाबू, खुलेआम करने लगे 'गंदा' काम, साले को बीच पड़ा भारी

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. (AI Picture)

पश्चिमी बंगाल के सोनारपुर में एक ऐसा मामला सामने आया, जिससे दो जिंदगियां बर्बाद हो गई. दरअसल, जमाई बाबू पीने के शौकीन थे. वो अक्‍सर घर पर शराब पीकर ही घर आते थे और पत्‍नी के साथ मारीपट करते थे. घटना की रात भी वो शराब पीकर आए और पत्‍नी की खूब पिटाई की. घर के पड़ोस में ही पत्‍नी का मायका भी था. जवाई बाबू की हरकत देख तुरंत साले साहब वहां पहुंचे और मामले को बैलेंस करने में लग गए. पत्‍नी के बाद जमाई बाबू का गुस्‍सा साले पर फूट पड़ा और उसने दांत से पत्‍नी के भाई का कान काट लिया.

वारदात को अंजाम देने के बाद जवाई बाबू फरार हो गए. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. घटना वेस्‍ट बंगाल के सोनारपुर के नोआपारा आनंदापल्ली की है. आरोप की पहचान सौरव सेन के रूप में हुई, जो सोनारपुर के मालिपारा का निवासी है. परिवार के अनुसार, सौरव लगभग हर दिन शराब पीता है. शराब के नशे में वह अक्सर अपनी पत्नी सुष्मिता सेन को पीटता है. यही घटना शुक्रवार देर रात भी हुई. सौरव ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया! सुष्मिता का भाई राजा बगल के घर में रहता है. दीदी की चीख और मारपीट की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा.

जीजा राजा श्रीवास्तव ने दीदी को जमाई बाबू से बचाने की कोशिश की. आरोप है कि इसके बाद सौरव और हिंसक हो गया. नशे की हालत में सौरव ने अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाया और अपने साले का कान काट लिया. इतना ही नहीं, उसने पीड़ित को छत से धक्का देने की भी कोशिश की. राजा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आधी रात को अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज किया गया.

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पत्‍नी सौरव की प्रताड़ना को लंबे समय से सहन कर रहे थे. अब उन्होंने पूरा मामला कानूनी तरीके से सुलझाने का निर्णय लिया है. परिवार के अनुसार, आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की हिंसक घटनाएं न हो. पुलिस ने बताया कि आरोपी सौरव सेन की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

First Published :

March 22, 2025, 12:42 IST

homecrime

पीकर घर पहुंचे जवाई बाबू, खुलेआम करने लगे 'गंदा' काम, साले को बीच पड़ा भारी

Read Full Article at Source