पीयूष गोयल ने दिए ताने, किरेन रिजिजू ने ललकारा… कुछ ही सेकंड में बदल गया संसद का नजारा

7 hours ago

X

title=

पीयूष गोयल ने दिए ताने, किरेन रिजिजू ने ललकारा… कुछ ही सेकंड में बदल गया संसद का नजारा

arw img

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज उस वक्त सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब गृह मंत्री अमित शाह चुनाव सुधारों पर अपनी बात रख रहे थे. शाह के संबोधन के बीच अचानक विपक्षी दलों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट (बहिर्गमन) कर दिया. इस वाकये ने सत्ता पक्ष को विपक्ष पर हमलावर होने का मौका दे दिया. जैसे ही विपक्ष ने सदन छोड़ना शुरू किया, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें ललकारते हुए कहा, "वे डरे हुए हैं और भाग रहे हैं. गृह मंत्री हर मुद्दे का जवाब दे रहे थे, लेकिन विपक्ष ने जानबूझकर सदन और जनता का समय बर्बाद किया." वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने तल्ख अंदाज में हाथ हिलाकर विपक्ष को बाहर जाने का इशारा किया और वॉकआउट करने वाले सांसदों को 'डरपोक' करार दिया. अमित शाह ने विपक्ष के इस कदम पर करारा तंज कसते हुए कहा, "मैंने इनके खिलाफ इतना कुछ बोला, उनके पिताजी पर बोला, नेहरू जी और सोनिया जी पर बोला, तब इन्होंने वॉकआउट नहीं किया. लेकिन जैसे ही घुसपैठियों का मुद्दा उठाया, ये लोग डरकर भाग खड़े हुए." कुछ ही पलों में संसद का पूरा नजारा बदल गया और सत्ता पक्ष ने विपक्ष के इस कदम को उनकी हताशा बताया.

Last Updated:December 10, 2025, 18:36 ISTदेशवीडियो

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Read Full Article at Source