पुरानी रंजिश को लेकर दिवाली पर युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस के फूले हाथ-पांव

1 month ago

झालावाड़. झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना इलाके के पथरिया गांव में पुराने विवाद को लेकर एक युवक की गांव के ही कुछ लोगों ने दिवाली पर कुल्हाड़ी से वार कर नृशंस हत्या कर दी. उसके बाद दो पक्षों में हुए झगड़े में दो अन्य लोग भी घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा पुलिस फोर्स, एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटना स्थल से वारदात के साक्ष्य इकट्ठे किए.

पुलिस के अनुसार पथरिया गांव में रंजीत मीणा पर गांव के ही सुजान और राहुल मीणा ने पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस झगड़े में रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी पक्ष के दो लोग भी घायल हो गए. आरोपी पक्ष के अन्य शख्स ने वारदात के बाद सुसाइड का भी प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाद में मृतक के शव को अकलेरा चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया. वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

वारदात पुरानी रंजिश को लेकर हुई
पुलिस की विशेष टीम ने घटनास्थल का बारिकी से मुआयना किया है. पुलिस का दावा है कि वारदात में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार वारदात पुरानी रंजिश को लेकर हुई है. यह रंजिश किस बात को लेकर है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

वारदात से गांव में माहौल गमगीन हो गया
मृतक के परिजनों ने अकलेरा थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. वारदात में घायलों हुए दोनों लोग भी अभी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है. दिवाली के मौके पर हुई इस वारदात से गांव में माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस केस की जांच में जुटी है.

Tags: Crime News, Murder case

FIRST PUBLISHED :

November 1, 2024, 07:05 IST

Read Full Article at Source