Last Updated:March 12, 2025, 12:37 IST
Andhra Pradesh News Today: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में पुलिस ने 4.2 किलोग्राम अवैध सोना जब्त किया, जिसकी कीमत 3.38 करोड़ रुपये है. चेन्नई से नेल्लोर ले जा रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. मामला जीएसटी उ...और पढ़ें

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Representational Picture)
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पुलिस हाइवे पर जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान एक कार को रुकने का ईशारा किया गया. कार को रोकने पर अंदर मौजूद लोग पुलिस टीम के सामने गाड़ी की तलाशी कराने का तैयार नहीं थे. वो बहाने बनाकर बचने का प्रयास करते रहे. शक होने पर जब पुलिस ने अंदर का मांजरा देखा तो हर किसी के होश उड़ गए. कार के अंदर 3.38 करोड़ रुपये की कीमत का गोल्ड पड़ा था. बताया गया कि इसका वजन 4.2 किलोग्राम है. सोने को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस जांच में पता चला कि सोने को अवैध रूप से चेन्नई से नेल्लोर के एक व्यापारी के पास ले जाया जा रहा था. इस संबंध में कोई कागजात नहीं थे. पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘संदिग्धों पर नजर रखी गई और हमने वेंकटचलम ‘टोल प्लाजा’ पर सतर्कता अधिकारियों की एक टीम तैनात की. उन्होंने आरोपियों को 4.2 किलोग्राम सोने के आभूषण ले जाते हुए पकड़ा. वह चेन्नई से नेल्लोर की आभूषण दुकानों में ‘हॉलमार्किंग’ के लिए सोना लाए थे और वह उचित दस्तावेज के बिना इसे लेकर लौट रहे थे.’’
टोल प्लाजा पर कार की जांच की गई
पुलिस ने बताया कि चेन्नई से आ रही एक कार को ‘टोल प्लाजा’ पर रोका गया और उसकी गहन जांच की गई, जिसके बाद सोना बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, इस मामले में तीन व्यक्तियों.. हर्ष जैन, अन्ना राम और रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि मामला वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) उल्लंघन से जुड़ा होने के कारण जब्त किए गए सोने और संदिग्धों को जीएसटी अधिकारियों को सौंप दिया गया है, जिन्होंने जांच शुरू कर दी है. उसने बताया कि फिलहाल औपचारिक तौर पर मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस के अनुसार, प्राधिकारियों को संदेह है कि तस्करी का उद्देश्य करों और कानूनी जांच से बचना था.
First Published :
March 12, 2025, 12:37 IST