Last Updated:August 23, 2025, 08:45 IST
Illegal Bangladeshi Immigrant News: भारत सरकार ने घुसपैठियों के प्रति सख्त रुख अपना लिया है. खासकर अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है. उनकी पहचान कर उन्हें वापस भेजा जा रहा है.

Illegal Bangladeshi Immigrant News: घुसपैठियों को किसी भी देश की सुरक्षा के लिए खतरा माना जाता है. भारत ने इससे निपटने के लिए नया कमीशन गठित करने का ऐलान किया है. इसका काम देश में अवैध तरीके से घुस आए विदेशियों की पहचान कर उनके खिलाफ ठोस एक्शन लेना है. साथ ही यह कमीशन इस समस्या से निपटने के लिए भविष्य का रोडमैप भी तैयार करेगा. इन सबके बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. भारत से बांग्लादेश डिपोर्ट की गई सुनाली खातून को पड़ोसी देश ने भी अपना नागरिक मानने से इंकार कर दिया. बांग्लादेश प्रशासन ने सुनाली को जेल भेज दिया है. अब वे न तो भारत की नागरिक नहीं और न ही बांग्लादेश की. बड़ी बात यह है कि सुनाली 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं. सवाल यह है कि जन्म लेने वाला मासूम किस देश का नागरिक होगा.
दरअसल, 26 साल की सुनाली खातून आज एक ऐसी महिला बन गई हैं, जिनका कोई देश नहीं है. पश्चिम बंगाल के बीरभूम की रहने वाली सुनाली को भारत में अवैध प्रवासी बताकर पुलिस ने बांग्लादेश धकेल दिया और अब बांग्लादेश पुलिस ने भी उन्हें अवैध प्रवासी करार देकर जेल भेज दिया है. वे आठ माह की गर्भवती हैं और किसी भी दिन बच्चे को जन्म दे सकती हैं. सुनाली, उनके पति दानिश शेख और ढाई साल का बेटा सबीर अब उन छह लोगों में शामिल हैं, जिन्हें दोनों देशों ने ठुकरा दिया है. इनमें स्वीटी बीवी और उसके दो बेटे (16 साल के क़ुर्बान शेख और 6 साल के इमाम देवां) भी शामिल हैं. सभी पहले दिल्ली के रोहिणी में रहकर कबाड़ बीनने का काम करते थे, लेकिन हाल में दिल्ली पुलिस की ओर से चलाए गए एक अभियान के दौरान इन्हें पकड़ा गया और 26 जून को असम के रास्ते बांग्लादेश भेज दिया गया.
भेजे गए जेल
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की चपाई नवाबगंज पुलिस ने गुरुवार को सुन्हाली को उनके आधार और वोटर आईडी कार्ड के आधार पर ही गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक एमडी रेजाउल करीम ने बताया कि इन लोगों ने खुद को भारतीय बताया लेकिन उनके पास कोई वकील नहीं था और शुक्रवार को अदालत ने सभी को कंट्रोल ऑफ एंट्री एक्ट, 1952 के तहत जेल भेज दिया. अगली सुनवाई सितंबर में होगी.
परिवार की गुहार
सुनाली के पिता भोदू शेख ने कलकत्ता हाईकोर्ट में हैबियस कॉर्पस (बंदी प्रत्यक्षीकरण) दायर किया है. उन्होंने कहा कि यह सोचकर भी डर लगता है कि मेरी गर्भवती बेटी जेल में बच्चा जन्म दे सकती है. हम गरीब लोग हैं, बस अदालत से ही न्याय की उम्मीद कर सकते हैं. गांव के लोगों ने मिलकर बांग्लादेश में वकील का इंतजाम करने की कोशिश शुरू कर दी है. स्वीटी खातून के रिश्तेदार आमिर खान ने भी याचिका में कहा है कि यह कानून से खुला विश्वासघात है. हाईकोर्ट 10 सितंबर को मामले की सुनवाई करेगा.
सुप्रीम कोर्ट में भी मामला
बंगाली भाषी प्रवासियों के साथ कथित उत्पीड़न और अवैध निर्वासन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी जनहित याचिका दायर की गई है. इसमें सुन्हाली के केस का हवाला दिया गया है. यह याचिका 29 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. बंगाल प्रवासी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम ने कहा, ‘हम सुनाली और अन्य लोगों को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. परिवार को कानूनी सहायता भी दी जा रही है.’
एक और मामला
इसी बीच 13 अगस्त को मालदा के 22 साल के प्रवासी मजदूर आमिर शेख की रहस्यमयी वापसी ने उम्मीद की किरण जगाई है. उन्हें 25 जून को राजस्थान पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी बताकर पकड़ लिया था और बाद में सीमा पार भेज दिया गया था. उनके पिता की याचिका पर कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी, तभी अचानक बीएसएफ ने सूचना दी कि आमिर गलती से सीमा पार कर गए थे और उन्हें लौटाया जा रहा है.
कानूनी और मानवीय संकट
सुनाली और उनके जैसे अन्य परिवार आज ‘नो व्हेयर पीपुल’ यानी ऐसे लोग बन गए हैं जिनकी नागरिकता पर दोनों देशों ने मुहर लगाने से इनकार कर दिया है. कानूनी पेच और प्रशासनिक लापरवाही के बीच एक गर्भवती महिला का भविष्य और उसके अजन्मे बच्चे की पहचान अधर में लटकी हुई है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
August 23, 2025, 08:42 IST