Last Updated:September 25, 2025, 23:07 IST
कुछ ही दिन पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड का दौरा किया था. (फाइल फोटो)तिरुवनंतपुरम. वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्ष एन. डी. अप्पाचन ने बृहस्पतिवार को पार्टी के स्थानीय नेतृत्व में कथित आंतरिक कलह के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पार्टी सूत्रों ने ये जानकारी दी. जब मीडिया ने उनके इस्तीफे के बारे में पूछा, तो अप्पाचन ने कहा कि उन्होंने पार्टी को अपने फैसले से अवगत करा दिया है और अब केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) को फैसला करना है कि इसे स्वीकार किया जाए या नहीं.
उन्होंने कहा, “अगर वे इसे स्वीकार करते हैं, तो मैं पद छोड़ दूंगा. अगर वे चाहते हैं कि मैं पद पर बना रहूं, तो उन्हें ऐसा कहने दीजिए.” उन्होंने ये भी कहा कि वे डीसीसी अध्यक्ष पद पर बने रहने के ‘बहुत इच्छुक नहीं’ हैं. इस्तीफे का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे इसका खुलासा नहीं करेंगे. ये कदम कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का वायनाड दौरा खत्म होने के दो दिन बाद उठाया गया है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 25, 2025, 23:07 IST

4 weeks ago
