प्रेग्‍नेंट बीवी के किए छोटे-छोटे टुकड़े फिर… हैदराबाद में निक्‍की जैसा कांड

4 hours ago

Last Updated:August 24, 2025, 23:07 IST

Hyderabad Man Chopped Pregnant Wife: हैदराबाद के मेडिपल्ली में महेंद्र ने गर्भवती पत्नी स्वाति की हत्या कर शव के टुकड़े मूसी नदी में फेंके. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच तेज कर दी है. इलाके में आक्रोश है.

प्रेग्‍नेंट बीवी के किए छोटे-छोटे टुकड़े फिर… हैदराबाद में निक्‍की जैसा कांडपुलिस मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

नई दिल्‍ली. ग्रेटर नोएडा का निक्‍की मर्डर केस इस वक्‍त चर्चा का विषय बना हुआ है. दहेज के लिए परेशान करने वाले पति ने इस वारदात को अंजाम दिया. उधर, हैदराबाद में भी एक हैवान पति ने सारी हदें पार कर दी. पुलिस के मुताबिक इस युवक ने अपनी पांच महीने की प्रेग्‍नेंट वाइफ को पहले मौत के घाट उतारा. फिर चाकू से छोटे-छोटे टुकड़े कर नदी में बहा दिए. इसके बाद वो चुपचान अकेला ही अपने घर पर रहने लगा. पत्‍नी से रोज-रोज के झगड़े के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया मामला तब खुला जब बहन ने भाभी की गैर-मौजूदगी के बारे में पूछा.

डेड बॉडी को टुकड़ों में किया नष्‍ट
मामला हैदराबाद के मेडिपल्ली के बालाजी हिल्स इलाके का है, जहां 21 वर्षीय गर्भवती महिला स्वाति की उसके ही पति महेंद्र ने बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे पेशे से कैब चालक महेंद्र ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. हत्या के बाद महेंद्र ने शव के कई हिस्सों को नष्ट करने की कोशिश की. उसने स्वाति का सिर, हाथ और पैर मूसी नदी में फेंक दिए, जबकि धड़ को घर में छुपाकर रखा. जब वह शव के हिस्से ठिकाने लगा रहा था, तभी उसकी बहन और रिश्तेदारों को शक हुआ.

‘पत्‍नी लापता है…’
महेंद्र ने पहले फोन पर बहन को बताया कि उसकी पत्नी लापता है. बहन को बात संदिग्ध लगी और उसने एक रिश्तेदार को बताया. बाद में रिश्तेदार महेंद्र को लेकर थाने पहुंचे. वहां भी महेंद्र ने पहले यही कहानी दोहराई, लेकिन पुलिस पूछताछ में सच उजागर हो गया. डीसीपी (मलकाजगिरी जोन) पी.वी. पद्मजा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने घर से मिले धड़ और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्यों को जब्त किया है. मृतका की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. साथ ही, मामले में बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर तेज़ी से जांच और ट्रायल की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

स्‍वाति के पिता ने खोला महेंद्र का राज
इस हत्याकांड के सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही महेंद्र उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था. उन्होंने कहा, “मेरी बेटी कहती थी कि सब ठीक है, लेकिन असल में वह लगातार यातना झेल रही थी. जिस तरह उसने मेरी बेटी को दर्द दिया, उसी तरह उसे भी भुगतना चाहिए.” वहीं, पुलिस की टीम मूसी नदी में शव के बाकी हिस्सों की तलाश कर रही है. गोताखोर अब तक कोई हिस्सा बरामद नहीं कर पाए हैं. मामले की बर्बरता ने राज्यभर में चर्चा छेड़ दी है और लोगों में गुस्सा साफ झलक रहा है. समाजिक संगठनों ने भी मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त संदेश जा सके.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

August 24, 2025, 23:07 IST

homenation

प्रेग्‍नेंट बीवी के किए छोटे-छोटे टुकड़े फिर… हैदराबाद में निक्‍की जैसा कांड

Read Full Article at Source