फडणवीस या एकनाथ शिंदे, नए Exit poll में क‍िसकी बन रही सरकार

5 hours ago

बीजेपी-श‍िवसेना और एनसीपी के नेतृत्‍व वाली महायुत‍ि की सरकार बनी तो सीएम कौन होगा, इसे लेकर अभी सवाल बना हुआ है. एक दिन आए तमाम एग्‍ज‍िट पोल इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं क‍ि महायुत‍ि की सरकार बन सकती है. अगर ऐसा हुआ तो मुख्‍यमंत्री कौन होगा. एकनाथ शिंदे मुख्‍यमंत्री बने रहेंगे या फ‍िर देवेंद्र फडणवीस को फ‍िर कमान दी जाएगी. गुरुवार को आए एक्‍स‍िस माई इंडिया के एग्‍ज‍िट पोल में जनता की राय सामने आ गई है. ये भी पता चला है क‍ि महायुत‍ि को क‍ितनी सीटें मिल रही हैं. सर्वे के मुताबिक, महायुत‍ि को 178 से 200 सीटें मिल सकती हैं, जबक‍ि महाव‍िकास अघाड़ी को सिर्फ 82 से 102 सीटें मिलने का अनुमान है.

एक्सिक माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे सबसे पसंदीदा हैं. महाराष्ट्र में 31 फीसदी लोग चाहते हैं क‍ि वे ही आगे भी मुख्‍यमंत्री बने रहें. एकनाथ शिंदे के बाद दूसरे नंबर पर उद्धव ठाकरे हैं. 18 फीसदी लोगों की राय है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. चौंकाने वाली बात है क‍ि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को सिर्फ 12 फीसदी लोग चाहते हैं क‍ि वे सीएम बनें. साथ ही सिर्फ 10 फीसदी लोग चाहते हैं क‍ि कांग्रेस का कोई नेता मुख्‍यमंत्री बने.

Maharashtra Chunav Result 2024:महाराष्‍ट्र में बजने लगी फोन की घंटी, नतीजों से पहले क‍िसे मनाने की हो रही कोश‍िश?

अज‍ित पवार क‍ितने लोगों की पसंद
उधर, विधानसभा चुनाव के बाद अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज हो गई है. पुणे में उन्‍हें सीएम फेस बनाते हुए कई सारे बैनर लगाए गए हैं. लेकिन सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में सिर्फ 2 फीसदी लोग ही चाहते हैं क‍ि एनसीपी नेता अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाया जाए. हालांक‍ि, असली खेल अभी बाकी है. 23 नवंबर के बाद पता चल जाएगा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा.

देवेंद्र फडणवीस की राय
बता दें क‍ि देवेंद्र फडणवीस के अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी साफ साफ कह चुके हैं क‍ि मतगणना के बाद तीनों दलों के नेता बैठकर सीएम फेस पर फैसला करेंगे. फडणवीस कह चुके हैं क‍ि अभी हम एकनाथ शिंदे की लीडरश‍िप में चुनाव में जा रहे हैं और अभी वे ही मुख्‍यमंत्री हैं. आगे का फैसला मतगणना के बाद ल‍िया जाएगा.

Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Exit poll, Maharashtra big news

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 21:04 IST

Read Full Article at Source