फतवे जारी हुए, अल्लाह की कसमें दिलाई गईं...लोकसभा चुनाव पर फडणवीस ने खोले राज

2 hours ago

मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा के चुनाव में राज्य में महायुति गठबंधन के खराब प्रदर्शन के बारे में कई राज सामने रखे हैं. न्यूज18 से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष महा विकास अघाड़ी ने लोकसभा के चुनाव में जनता को गुमराह करने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने हर हथकंडा और पैतरा आजमाया. फडणवीस ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि मुसलमानों को बरगलाने के लिए हर उपाय अजमाया गया. इसके लिए फतवे जारी किए गए. मुसलमानों को अल्लाह के नाम पर कमसें दिलाई गईं.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी के लोगों ने समाज के दलित समुदाय को गुमराह करने के लिए भी कोई कसर नहीं उठा रखी. दलितों के सामने लगातार झूठ बोला गया कि बाबा साहेब अंबेडकर का बनाया गया संविधान अब खतरे में है. इस बात को लगातार हर मंच से उठाया गया और संविधान की कॉपियों के नाम पर फर्जी किताबों को लहराया गया. इससे जनता के मन पर खराब असर पड़ा है. बाद में ऐसे नेताओं का झूठ जनता के सामने खुलकर सामने आ गया है.

शरद पवार जोड़तोड़ के महारथी
देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि शरद पवार जोड़तोड़ के महारथी हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक फायदे के लिए कम से कम 6 पार्टियों को तोड़ डाला. उन्होंने अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा को पूरा करने के लिए अपने भतीजे और लंबे समय से महाराष्ट्र की राजनीति में एक्टिव अजित पवार को दरकिनार करके अपनी बेटी को पार्टी की बागडोर सौंपने का काम किया है. मगर इससे पार्टी में असंतोष हावी हो गया. अजित पवार को लगा कि इससे सब कुछ खत्म हो जाएगा. इसके बाद उन्होंने बगावत का रास्ता अपनाया.

चारों तरफ कमांडो, हेलीकॉप्‍टर में अकेले बैठे राहुल गांधी, मोबाइल पर आखिर क्‍या कर रहे थे?

मराठा आरक्षण जटिल मुद्दा
मराठा आरक्षण के मुद्दे पर अजित पवार ने साफ कहा कि आज के दौर में मराठों को आरक्षण दिए जाने पर सरकार पहले से ही विचार कर रही है. जब वह मुख्यमंत्री थे तो इस दिशा में कुछ कदम उठाए गए थे. मगर ये मामला इतना आसान नहीं है. वहीं मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण का वादा संविधान की मूल भावना के खिलाफ है.

Tags: Devendra Fadnavis, Maha Vikas Aghadi, Maharashtra Elections

FIRST PUBLISHED :

November 15, 2024, 17:04 IST

Read Full Article at Source