नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो का लगातार विस्तार किया जा रहा है. दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत बन रहे नए कॉरिडोर पर ट्रेन का ऑपरेशन जल्द से जल्द शुरू करने की योजना है. इस सिलसिले में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बड़ी खुशखबरी दी है. दिल्ली मेट्रो फेज-4 के लिए 6 कोच वाली पहली ट्रेन दिल्ली पहुंच चुकी है. इसे मुकुंदपुर डिपो में रखा गया है. तमाम तरह की छानबीन और जांच के बाद इसे पटरियों पर उतारा जाएगा. दिल्ली मेट्रो से रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम तक मेट्रो का विस्तार है. मेट्रो की सेवाएं गड़बड़ाने से हजारों-लाखों लोगों का शेड्यूल बिगड़ जाता है.
DMRC ने शुक्रवार को फेज-4 के लिए पहली ट्रेन के दिल्ली पहुंचने की जानकारी दी. मेट्रो के इस अत्याधुनिक कोच का निर्माण एल्स्टॉम के श्रीसिटी (चेन्नई) स्थित फैसिलिटी में किया गया है. फेज-4 के लिए DMRC ने कुल 312 मेट्रो कोच का ऑर्डर दिया है. बता दें कि इस फेज में सभी मेट्रो ट्रेनें 6 कोच वाली होंगी, ऐसे में कुल 52 ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है. इन ट्रेनों का ऑपरेशन मजलिस पार्क से मौजपुर, जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग और तुगलकाबाद से दिल्ली एयरोसिटी कॉरिडोर पर किया जाना है. इन ट्रेनों की खेप आने वाले समय में दिल्ली पहुंचेंगी.
किस रूट पर कितनी ट्रेनें
DMRC ने बतया कि 312 में से 234 कोच पिंक और मैजेंटा लाइन के एक्सटेंडेड रूट के लिए हैं. इनमें मजलिस पार्क-मौजपुर और जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम मार्ग आते हैं. इसके अलावा 78 कोच (13 ट्रेन) तुगलकाबाद-दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो रूट के लिए होंगे. DMRC ने आगे बताया कि जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग (मैजेंटा लाइन) रूट के लिए 144 कोच (24 ट्रेन) हैं. पिंक लाइन पर आने वाले मुकुंदपुर-मौजपुर एक्सटेंशन कॉरिडोर को 90 कोच (15 ट्रेन) दिए जाएंगे. इसके अलावा गोल्डन लइन कॉरिडोर पर आने वाले तुगलकाबाद-दिल्ली एयरोसिटी रूट के लिए 78 कोच (13 ट्रेन) हैं.
ड्राइवरलेस होंगी ट्रेनें
दिल्ली मेट्रो फेज-4 के लिए मैन्यूफेक्चर की जा रहीं सभी ट्रेनें ड्राइवरलेस होंगी. DMRC का लक्ष्य दिल्ली मेट्रो के जरिये आमलोगों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मुहैया कराना है. ट्रेन की स्पीड टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी, जबकि ऑपरेशनल स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होगी. फेज-4 के तहत मिलने वाली सभी ट्रेनें GOA 4 ड्राइवरलेस फीचर से लैस होंगी. बता दें कि फेज-4 के तहत 86 किलोमीटर लंबी लाइन का निर्माण किया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो लगातार विस्तार कर रहा है. DMRC का लक्ष्य दिल्ली एनसीआर के अधिकांश क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बनाना है.
Tags: Delhi Metro News, Delhi news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 19:55 IST