November 15, 2024, 21:07 (IST)
Jharkhand Chunav Live: शनिवार को झारखंड में ताबड़तोड़ रैलियां
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार 16 नवंबर को झारखंड में ताबड़तोड़ कई जनसभाएं करेंगे.
जनसभा-1
दुमका विधानसभा
समय: सुबह 11:15 बजे
स्थान: गांधी मैदान, दुमका
जनसभा – 2
मधुपुर विधानसभा
समय: दोपहर 12:45 बजे
स्थान: बुढ़ई मैदान, मधुपुर,देवघर
जनसभा -3
धनवार विधानसभा
समय: दोपहर 02:30 बजे
स्थान: डोरंडा अनुमंडल मैदान, धनवार
November 15, 2024, 20:09 (IST)
Maharashtra Chunav Live: मोदी जी ने देश को आतंकवाद-नक्सलवाद से मुक्त कराया- अमित शाह
अमित शाह ने शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी के लिए महाराष्ट्र में तूफानी प्रचार किया. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त कराने का काम किया. देश को समृद्ध करने और दुनिया में सम्मान बढ़ाने का काम किया है. गढ़चिरौली सालों से नक्सलवाद से पीड़ित था. पीएम नरेंद्र मोदी ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए काम किया है और जो कुछ भी छत्तीसगढ़ में बचा है हम उसे 31 मार्च 2026 से पहले खत्म कर देंगे. पीएम मोदी ने देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए काम किया है.’
November 15, 2024, 18:27 (IST)
Maharashtra Chunav Live: महाराष्ट्र में शनिवार को प्रियंका गांधी की दो रैलियां
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का मंच सज चुका है. सभी दल के स्टार प्रचारक लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस सिलसिले में कांग्रेस की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी शनिवार 16 नवंबर को महाराष्ट्र में दो चुनावी रैलियां करेंगी. ये रैलियां शिरडी और कोल्हापुर में होंगी.
November 15, 2024, 17:36 (IST)
Maharashtra Chunav Live: महाराष्ट्र में गरजे अमित शाह
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है. अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में एक ओर औरंगज़ेब फैन क्लब MVA है, तो दूसरी ओर शिवाजी महाराज के सिद्धांतों पर चलने वाली महायुति. प्रदेशवासी फिर से महायुति को लाने वाले हैं.
November 15, 2024, 11:37 (IST)
Ajit Pawar Exclusive Interview: बंटेंगे तो कटेंगे नारा यूपी के सीएम ने दिया, उनसे पूछो
Ajit Pawar Exclusive Interview: अजित पवार ने इंटरव्यू में कहा बंटेंगे तो कटेंगे पर मेरी राय अलग है. ये नारा किसने दिया, यूपी के सीएम ने… यहां सरकार वो नहीं चलाने वाले हैं. यहां सरकार हम चलाएंगे. हमने मिलकर मुसलमानों के लिए काम किया. ये बयान क्यों दे रहे हैं वो उनसे पूछना चाहिए. वाजपेयी जी सबको साथ लेकर चलते थे. इनको भी सबको साथ लेकर भी चलना ही पड़ेगा. क्योंकि इस देश में सब लोग रहते हैं.
November 15, 2024, 10:10 (IST)
Devendra Fadnavis Super Exclusive Interview: मुस्लिम आरक्षण डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ
Devendra Fadnavis Super Exclusive Interview: मुसलमानों को सरकारी योजनाओं से भी लाभ मिल रहा है, जिसमें लाडली बहना योजना जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ नहीं किया है. वो आज भी पंचर लगाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम आरक्षण डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ है, जिन्होंने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. धार्मिक आधार पर आरक्षण का वादा करने वाला कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को गुमराह कर रहा है.
November 15, 2024, 09:35 (IST)
Devendra Fadnavis Suprer Exclusive Interview: 'बातें करेंगे तो कटेंगे' नारे को अजीत पवार ने गलत समझ लिया शायद- फडणनवीस
Devendra Fadnavis Suprer Exclusive Interview: देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है. अजीत पवार के राजनीतिक सफर में अलग-अलग अनुभव और भावनाएं रही हैं, और हो सकता है कि उन्होंने ‘बातें करेंगे तो कटेंगे’ मुहावरे को गलत समझा हो. हम उनके साथ इस बारे में स्पष्ट करेंगे. अजीत पवार और शिवसेना ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि हमने नहीं, क्योंकि हमारे पास मुस्लिम समुदाय से उपयुक्त उम्मीदवार नहीं थे.
November 15, 2024, 09:30 (IST)
Devendra Fadnavis Suprer Exclusive Interview: भारतीय मुसलमान औरंगजेब को पूजते नहीं हैं
Devendra Fadnavis Suprer Exclusive Interview: न्यूज18 इंडिया को दिए इंटरव्यू में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एआईएमआईएम के नेता ओवैसी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा अगर ओवैसी यहां आते हैं और औरंगजेब या रजाकारों की प्रशंसा करते हैं – औरंगजेब, जो एक आक्रमणकारी था. हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. भारतीय मुसलमान औरंगजेब को पूजते नहीं हैं.
November 15, 2024, 09:14 (IST)
Jharkhand Chunav: झारखंड में दूसरे चरण में 127 करोड़ी उम्मीदवार
Jharkhand Chunav: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होने वाले हैं. इस चरण में कुल 528 उम्मीदवारों में से 522 खुद हलफनामा दिए हैं. 522 में से कुल 127 उम्मीदवार करोड़पति हैं. समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर सबसे अमीर हैं. इनकी संपत्ति 400 करोड़ रुपये से अधिक है.