दिल्‍ली: ग्रैप-3 लागू होने के बाद क्‍या है स्‍कूलों का हाल? AQI की हालत गंभीर

2 hours ago

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) को देखते हुए प्राइमरी स्‍कूल में फिजिकल क्‍लास बंद कर दी गई हैं. ऑनलाइन क्‍लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद से पांचवीं के स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके बाद अब विभिन्न स्कूल छठी और उससे ऊपर की कक्षा के छात्रों की सुरक्षा के लिए अनेक उपाय कर रहे हैं. छठी और उससे ऊपर के स्‍कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं पहले की तरह ही चल रही हैं.

द्वारका में आईटीएल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा आचार्य ने कहा, ‘हमने स्कूल आने वाले छात्रों के लिए दिशानिर्देश लागू किए हैं. स्कूल में खुली जगह पर होने वालीं गतिविधियों पर रोक है. हम इनडोर गतिविधियों जैसे पढ़ना, पेंटिंग, क्राफ्टिंग और शतरंज और कैरम जैसे खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.’ आचार्य ने स्कूल में आदेश जारी किया है, जिसमें कारपूलिंग, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर भोजन करने जैसे उपायों के बारे में बताया गया है.

दिल्‍लीवालों के लिए बड़ी खबर, जिसका डर था वही हुआ, सभी प्राइमरी स्‍कूल बंद, CM आतिशी के इस आदेश को पढ़ लें

एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) ने GRAP के तहत तीसरे चरण के उपाय लागू किए हैं, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दो दिन से AQI गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. शुक्रवार को सुबह नौ बजे शहर का एक्यूआई 411 (गंभीर) था. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को घोषणा की कि दिल्ली के सभी स्कूलों में पांचवीं तक की सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी.

दिल्‍ली के द्वारका इलाके में ही स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल राजीव हसीजा ने कहा कि टीचर ऑनलाइन पढ़ाई को प्रभावी ढंग से सुविधाजनक बनाने के लिए सिलेबस से लैस माइक्रोसॉफ्ट टीम सॉफ्टवेयर और स्मार्टबोर्ड का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिडिल स्‍कूल के छात्रों के लिए विशेष रूप से सुबह 10 बजे से पहले की सभी बाहरी गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है.

राजीव हसीजा ने बतया कि हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारा कैंपस हरा-भरा रहे और पेशे से डॉक्‍टर अभिभावकों से छात्रों के लिए स्वस्थ आहार के सुझाव भी ले रहे हैं. इसके अलावा हम परिवारों को स्‍टीम लेने जैसे घरेलू उपचारों को अपनाने की सलाह दे रहे हैं.

Tags: Delhi AQI, Delhi news, Delhi pollution

FIRST PUBLISHED :

November 15, 2024, 20:51 IST

Read Full Article at Source