फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक नौगाम थाने में फटा, 8 पुलिसवाले घायल, लेकिन हुआ क्या

1 hour ago

Last Updated:November 15, 2025, 01:48 IST

Nowgam Police Station Blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में अमोनियम नाइट्रेट के नमूने लेते समय विस्फोट होने से आठ लोग घायल हो गए. विस्फोटक फरीदाबाद से जब्त कर लाया गया था. विस्फोट इतना भयानक था कि थाने के आसपास की इमारतें भी हिल गईं. फरीदाबाज से जब्त विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट को नौगाम थाने में ही जांच के लिए रखा गया था.

फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक नौगाम थाने में फटा, 8 पुलिसवाले घायल, लेकिन हुआ क्यानौगाम पुलिस स्टेशन में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है.

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात ऐसा धमाका हुआ जिसने सुरक्षा तंत्र की जड़ें हिला दीं. पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम जब ‘सफेदपोश’ आतंकियों के मॉड्यूल से फरीदाबाद में पकड़े गए विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट के नमूने जुटा रही थी, तभी अचानक विस्फोट हुआ… मानो आतंकियों की कायराना साजिश मौके पर ही अपना ज़हर उगल रही हो. इस धमाके में कम से कम आठ लोग घायल हो गए, जो यह बताता है कि आतंक के ये नकाबपोश खिलौना नहीं, बल्कि जहर से भरे हुए बारूदी औजार हैं.

नमूना लेने और निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान रात लगभग 11:20 बजे विस्फोट हुआ, जिससे पुलिस स्टेशन के अंदर भारी क्षति हुई और एफएसएल के सदस्य सहित कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. हालांकि, अधिकारियों द्वारा हताहतों की सही संख्या की पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन कई लोगों के घायल होने की सूचना है, सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. धमाका इतना जोरदार था कि पूरा पुलिस स्टेशन ही मलबे में तब्दील हो गया. विस्फोट का असर इस बात से समझा जा सकता है कि थाने के आसपास की इमारतें को भी नुकसान पहुंचा है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री फरीदाबाद से डॉ. मुज़म्मिल गनई के किराए के आवास से जब्त करके लेकर आई थी. गनई इस आतंकी मॉड्यूल मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से एक है. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या पूरी 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री थाने में रखी हुई थी, जहां 19 अक्टूबर को सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के संबंध में मामला दर्ज किया गया था.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

November 15, 2025, 01:20 IST

homenation

फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक नौगाम थाने में फटा, 8 पुलिसवाले घायल, लेकिन हुआ क्या

Read Full Article at Source