Bihar Election Result ECI LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 की तस्वीर साफ होने लगी है. बिहार में एनडीए की आंधी में महागठबंधन हांफता नजर आ रहा है. बिहार चुनाव के नतीजे एनडीए के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. बिहार की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल चुका है. रुझानों में एनडीए को 190 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि महागठबंधन 50 सीटों के आसपास है. रुझानों में भाजपा और जदयू की जोड़ी का जलवा दिख रहा है. रुझानों के मुताबिक, बिहार में अब भी नीतीश कुमार की जदयू ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव आयोग के नतीजों से शाम तक साफ हो जाएगा कि असल में किसकी सरकार बनेगी. चुनाव आयोग के डेटा में भी एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. आज यानी 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से ही सभी सीटों पर काउंटिंग चल रही है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हुआ. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर तो दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को हुई. इस चुनाव में रिकॉर्ड 67.13 फीसदी मतदान हुआ. यह साल 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत है. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. रुझानों में एनडीए ने यह आंकड़ा पार कर लिया है. एनडीए अभी दोहरे शतक के करीब है. बहरहाल, ज्यादतर एक्जिट पोल में एनडीए की जीत की संभावना जताई गई है. चलिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के हर अपडेट को जानते हैं.
November 14, 202512:37 IST
Chhapra Election Result 2025 Live: छपरा सीट पर खेसारी लाल यादव पीछे
Chhapra Election Result Live: छपरा विधानसभा सीट पर राजद कैंडिडेट खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं. भाजपा कैंडिडेट छोटी कुमारी 3085 वोटों से आगे चल रही है. अभी तक चार राउंड की गिनती हो चुकी है. खेसारी लाल यादव हारेंगे या जीतेंगे, अभी इसमें काफी वक्त बचा है. अभी 28 राउंड तक काउंटिंग होनी है.
November 14, 202512:28 IST
Bihar Election Result LIVE: बिहार रिजल्ट में बड़ा उलटफेर, तेजस्वी यादव फिर आगे
Bihar Chunav Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में अब सीटों पर वोटों की गिनती में आगे-पीछे का खेल हो रहा है. राघोपुर सीट से अब तेजस्वी यादव आगे हो गए हैं. काफी समय तक तेजस्वी पीछे चल रहे थे. उनके भाई तेज प्रताप यादव महुआ सीट से अब भी पीछे चल रहे हैं. छपरा सीट से राजद कैंडिडेट खेसारी लाल यादव भी काफी पीछे चल रहे हैं.
November 14, 202512:24 IST
Bihar Election Result LIVE: बिहार में भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी
Bihar Chunav Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक एनडीए बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ें 122 को बहुत आसानी से पार करते हुए दिख रही है. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में भाजपा ने बाकी सभी पार्टियों की तुलना में बढ़त बनाई हुई है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भाजपा सर्वाधिक 85 सीटों पर आगे है. दूसरे नंबर की पार्टी नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) है, जो 75 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 36 सीटों पर आगे चल रही है.
November 14, 202511:59 IST
Bihar Chunav Result LIVE: कितनी सीट जीतेगा NDA? जीतन राम मांझी ने किया दावा
Bihar Election Result LIVE: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने उम्मीद जताई कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 160 से अधिक सीटें जीतेगा और सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक के रूप में उनकी पार्टी को छह सीटें मिलेंगी. चुनाव आयोग के अभी तक के आंकड़ों अनुसार, एनडीए 166 सीटों पर आगे था, जो बहुमत के 122 के आंकड़े से काफी अधिक है. विपक्षी इंडिया गठबंधन 243 सीटों में से केवल 59 पर बढ़त बनाए हुए था. केंद्रीय मंत्री मांझी ने संवाददाताओं से कहा, ‘चुनावी नतीजे राजग को 160 से अधिक सीटें देते दिख रहे हैं. हम चार से पांच सीटों पर आगे है और हमें कम से कम छह सीटें मिलने की उम्मीद है.
November 14, 202511:49 IST
ELECTION COMISSION Bihar Chunav Result: बिहार रिजल्ट में फिर उलटफेर, जदयू से आगे निकली भाजपा
ELECTION COMISSION LATEST TRENDS: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 रिजल्ट के रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. जदयू और भाजपा के बीच बड़े भाई की फाइट में ट्विस्ट है. रुझानों में अब भाजपा सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बन गई है. भाजपा अभी 85 तो जदयू 76 सीटों पर आगे चल रही है. चलिए जानते हैं चुनाव आयोग के मुताबिक कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे चल रही है.
BJP-85
JDU-76
RJD-34
LJPRV-22
INC-7
CPI(ML)(L)-6
HAM-4
November 14, 202511:45 IST
Bihar Chunav me Kaun Jeeta LIVE: तेज प्रताप के पीछे रहने पर क्या बोले रवि किशन
Bihar Chunav Result Live: महुआ सीट से तेज प्रताप यादव बहुत पीछे चल रहे हैं. इस पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि वो आदमी बहुत सज्जन थे, मगर क्या कहें. पूरा बिहार पगलाइल बा. बिहार अब जात-पात की राजनीति से ऊपर उठ चुका है. बिहार पर जात-पात का जो पाप लगा था, उससे निकला चुका है. अब बिहार आजाद हो चुका है. तेजस्वी यादव के पीछे चलने पर रविकिशन ने कहा कि विकसित और शिक्षित यदुवंशियों ने एनडीए को वोट दिया है.
November 14, 202511:41 IST
Bihar Election Result 2025 Live: बिहार चुनाव रिजल्ट में NDA की आंधी, उड़ा महागठबंधन
Election Result Bihar 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में एनडीए की आंधी में महागठबंधन की नैया डगमगाती दिख रही है. रुझानों में एनडीए डबल सेंचुरी के करीब है. बड़ा सवाल है कि क्या एनडीए 200 का आंकड़ा पार कर पाएगा? अभी एनडीए 191 सीटों पर लीड कर रहा है. तेजस्वी यादव वाला महागठबंधन 48 सीटों पर रेंग रहा है. रुझान अगर नतीजों में तब्दील होते हैं तो यह प्रचंड जीत मानी जाएगी.
November 14, 202511:28 IST
Bihar Election Result LIVE: जीत की खुशबू मिलते ही मांझी खाने लगे जलेबी
Bihar Chunav Result LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट 2025 की तस्वीर साफ होती दिख रही है. रुझानों में एनडीए की जीत दिख रही है. एनडीए 190 सीटों पर आगे है. अगर रुझान नतीजों में बदलते हैं तो बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत होगी. इस बीच अभी से ही जीत की खुशियां मनाई जाने लगी हैं. एनडीए की जीत की ख़ुशी में जीतन राम मांझी ने बोधगया में जलेबी खाया और सबको खिलाया भी.
November 14, 202511:20 IST
Bihar Election Result LIVE: बिहार चुनाव में महागठबंधन की क्यों दिख रही हार? कांग्रेस ने बताया कारण
Ashok Gehlot on Bihar Chunav Result LIVE: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिहार में एनडीए की संभावित जीत पर कहा कि चुनाव के दौरान महिलाओं को 10 हजार बांटना जिम्मेदार है. उन्होंने कहा चुनाव आचार संहिता की धज्जिया उड़ाई गईं, मगर चुनाव आयोग चुप रहा. उन्होंने कहा कि वोटिंग से पहले तक महिलाओं के खाते में पैसे और पेशंन बंटने से चुनाव नतीजे पर असर पड़ा लेकिन चुनाव आयोग चुप रहा.
November 14, 202511:18 IST
Bihar Chunav ECI Result Live : चुनाव आयोग के हिसाब से देखिए सभी दलों का हाल
Bihar Chunav ECI Result Live : बिहार चुनाव रिजल्ट का एक-एक अपडेट चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट results.eci.gov.in पर दे रहा है. चुनाव आयोग के रुझान में भी बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. बिहार में सबसे अधिक सीट जदयू को मिलती दिख रही है. नीतीश की जदयू 82 सीटों के साथ सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरती दिख रही है, जबकि राजद का हाल बहुत बुरा है. चलिए जानते हैं चुनाव आयोग के मुताबिक, कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे है.
जदयू- 82
भाजपा- 80
राजद- 33
लोजपा (रामविलास)- 22
कांग्रेस-6
सीपीआई एमएल- 6
हम- 5
November 14, 202511:14 IST
Raghopur Election Result 2025: तेजस्वी यादव राघोपुर से आगे या पीछे?
Raghopur Election Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजों में फिर से उलटफेर दिख रहा है. राघोपुर से खुद महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं. तेजस्वी यादव के अलावा, उनके भाई तेज प्रताप यादव भी महुआ सीट से पीछे चल रहे हैं. लालू परिवार से दोनों भाई चुनाव लड़ रहे हैं और रुझानों में दोनों के लिए बुरी खबर ही दिख रही है.
November 14, 202511:12 IST
Bihar Chunav Result Live: सीएम आवास के सभी रास्ते बंद, नीतीश का नया पोस्टर
Bihar Election Result Live Updates: बिहार चुनाव रिजल्ट 2025 की तस्वीर साफ होते ही पटना में हलचल बढ़ गई है. रुझानों में एनडीए की आंधी दिख रही है. रुझानों में एनडीए अभी 186 सीटों पर लीड कर रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री आवास जाने के सभी रास्ते बंद किये गए हैं. उधर पटना में कई पोस्टर भी लग रहे हैं. रुझान आते ही नीतीश कुमार का नया पोस्टर लगा है. इसमें नीतीश की फोटो के साथ टाइगर भी दिख रहा है. मैसेज है कि टाइगर अभी जिंदा है. वहीं, एक और पोस्टर में यह दिखाया गया है कि बिहार मतलब नीतीश कुमार.
बिहार की राजधानी पटना में नया पोस्टर.
November 14, 202511:00 IST
Bihar Chunav Result LIVE: बिहार का मतलब नीतीश कुमार... रिजल्ट के बीच लगे पोस्टर
Bihar Election Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट की तस्वीर अब साफ होने लगी है. रुझानों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. एनडीए में जदयू का जलवा दिख रहा है. इस बीच पटना में नया पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है- बिहार का मतलब नीतीश कुमार. चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, जदयू 82 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है.
November 14, 202510:57 IST
Bihar Chunav Result Live: बिहार रिजल्ट में जानिए शहाबुद्दीन और मु्न्ना शुक्ला के बच्चों का हाल
-मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार ओसामा शहाब रघुनाथपुर सीट पर 725 मतों से आगे हैं और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विकास कुमार सिंह पीछे हैं.
-भाजपा उम्मीदवार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर सीट पर 2,690 मतों से आगे हैं जबकि राजद के अरुण कुमार पीछे हैं.
-उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय में आगे हैं.
-राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे और जेजेडी संस्थापक तेज प्रताप यादव महुआ सीट पर चौथे स्थान पर हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह इस सीट पर सबसे आगे हैं.
-जमुई सीट पर भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के मोहम्मद शमसाद आलम से 2,539 मतों से आगे हैं.
-अलीनगर सीट से लोकगायिका मैथिली ठाकुर आगे हैं.
-वैशाली की लालगंज सीट से शिवानी शुक्ला आगे चल रही हैं.
November 14, 202510:53 IST
Bihar Chunav Result Live Updates: बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझान पर आया कांग्रेस का बयान
Bihar Election Result Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए की बिहार में सरकार बनती दिख रही है. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों पर कांग्रेस का बयान आया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि शुरुआती रुझान में लग रहा है कि ज्ञानेश कुमार बिहार की जनता पर भारी पड़ रहे हैं. इंतजार करते हैं कुछ समय बाद पता चलेगा कि क्या स्थिति रहती है
November 14, 202510:47 IST
Khesari Lal Yadav Result Live: खेसारी लाल यादव छपरा सीट से पीछे
Khesari Lal Yadav Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव में गजब उलटफेर हो रहा है. कभी कोई आगे हो जा रहा है तो कभी कोई पीछे. बिहार की छपरा सीट से अभिनेता खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं. खेसारी लाल यादव राजद के उम्मीदवार हैं. भाजपा की छोटी कुमारी आगे चल रही हैं. रुझानों में बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है.
November 14, 202510:43 IST
bihar chunav aayog website: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर क्या है रिजल्ट
bihar chunav aayog website Bihar Chunav Result Live : चुनाव आयोग बिहार रिजल्ट से सरकार की तस्वीर साफ होने लगी है. चुनाव आयोग लगातार अपनी वेबसाइट पर सीटों के रुझान बता रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक जदयू और भाजपा के बीच ही बड़े भाई बनने की टक्कर चल रही है. जदयू अभी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. भाजपा सेकेंड पर है और राजद का प्रदर्शन अब तक का सबसे बुरा होता दिख रहा है. चलिए जानते हैं अभी चुनाव आयोग के मुताबिक कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे चल रही है.
जदयू- 79
भाजपा- 74
राजद- 40
लोजपा (रामविलास)- 19
कांग्रेस-6
सीपीआई एमएल- 5
हम- 4
November 14, 202510:39 IST
bihar chunav aayog website Result: बिहार में एनडीए सरकार की झलक, तेजस्वी से मिलने गए लालू
chunav aayog bihar result: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट की तस्वीर साफ होने लगी है. रुझानों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. राजद का प्रदर्शन बहुत खराब दिख रहा है. ऐसे में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव के आवास पहुंचे हैं. उधर जदयू हेडक्वार्टर पर भी हलचल बढ़ चुकी है.
November 14, 202510:30 IST
Bihar Chunav Result Live: नीतीश ही बनेंगे सीएम... जीतन राम मांझी का ऐलान
Bihar Chunav Result Live Updates: बिहार चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. अगर रुझान ही नतीजों में तब्दील होते हैं तो बिहार में एनडीए की सरकार बरकरार रहेगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार फिर से एनडीए के सीएम होंगे? अब तक इस पर तस्वीर साफ नहीं हुई है. हालांकि, चुनावी नतीजों के बीच हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने बड़ा ऐलान किया है. जीतन राम मांझी ने ऐलान किया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
November 14, 202510:27 IST
results.eci.gov.in | ECI Bihar Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के डेटा में कौन कितनी सीट पर आगे
results.eci.gov.in | ECI Bihar Chunav Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए चुनाव आयोग ने 225 सीटों का रुझान दे दिया है. बिहार चुनाव रिजल्ट में अब तक के रुझान में चुनाव आयोग ने नीतीश कुमार की जदयू को सबसे बड़ी पार्टी बताया है. रुझानों के मुताबिक, जदयू 71 और भाजपा 69 सीटों पर आगे चल रही है. राजद 43 सीटों पर आगे चल रही है. चिराग पासवान वाली लोजपा 17 सीटों पर और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे है.
जदयू- 71
भाजपा- 69
राजद- 43
लोजपा (रामविलास)- 17
कांग्रेस-9
सीपीआई एमएल- 5
हम- 4
एआईएमएआईएम-2
सीपीआई एम-1
आरएलएएम-1
निर्दलीय-1

1 hour ago
