Last Updated:May 28, 2025, 05:21 IST
IMD Weather Today: भारत के कई हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले दस्तक दे चुका है. ऐसे में केरल से लेकर महाराष्ट्र गोवा तक मूसलाधार बारिश हो रही है. अब बंगाल की खाड़ी से भी बड़ा अपडेट सामने आया है.

मुंबई में तेज हवा और बारिश के चलते समुद्र में ज्वार उठा जिसका पानी बांद्रा के तटवर्ती निचले इलाकों में घुस गया. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
मानसून के एक्टिव होन के चलते केरल से लेकर महाराष्ट्र तक मूसलाधा बारिशIMD का इस बार देश के कई हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश का पूर्वानुमानबंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया डेवलप, 36 घंटों में दिखाएगा असरIMD Weather Today: मानसून के समय से पहले दस्तक देने से प्रभावित इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. खासकर केरल, महाराष्ट्र और गोवा में हालात खराब हैं. लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सड़क से लेकर घरों तक में बरसात का पानी घुस गया है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर एयर ट्रैफिक तक पर इसका असर पड़ा है. इन सबके बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस बार मानसून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. दूसरी तरफ, बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर डेवलप हुआ है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले 36 से 48 घंटों में यह और मजबूत होगा. यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगा और अपना असर दिखाना शु्रू करेगा. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में 29 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसके चलते तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.
मानसून लगातारी नए-नए इलाकों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. इससे खासकर केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा प्रभावित हुआ है. इन राज्यों के विभिन्न हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो कई इलाकों में तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना लागातर बनी हुई है. 27 मई से 2 जून के दौरान केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर तथा दक्षिण कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर तथा 27-30 मई के दौरान उत्तर कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. केरल में 27 से 30 मई तक कुछ जगहों पर तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र
ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग में एक कम निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों के दौरान और अधिक स्पष्ट होने की संभावना है. पश्चिमी तट (केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और गोवा) पर अगले 6-7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, केरल में 27-30 मई के दौरान,और कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों, तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 27 मई को अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम भारत में 29 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi