बंगाल की खाड़ी में तूफान, 4 दिनों तक हाई अलर्ट, दिल्ली-NCR में भी झमाझम

9 hours ago

Last Updated:August 02, 2025, 06:24 IST

बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि इसकी वजह से पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने बिहार, आंध...और पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में तूफान, 4 दिनों तक हाई अलर्ट, दिल्ली-NCR में भी झमाझममौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई गई है.

Today Weather News: मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के नॉर्थ हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मानसून एक्टिव हो रहा है. इसकी से पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में 6 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि रविवार तक दक्षिण बंगाल के जिलों उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नदिया, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, पुरुलिया और बांकुरा में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में दिन में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल की वजह से बिहार में अगले 48 घंटे तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के दरभंगा से मानसून का ट्रफ गुजर रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि आज भी 5 अगस्त तक बिहार में लो प्रेशर बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि अगले 48 घंटे 19 जिलों के लिए काफी क्रिटिकल हैं. इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 5 दिन के बाद मौसमी गतिविधियां थमने की संभावना है.

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 6 अगस्त तक कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. वहीं, पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक से सात अगस्त तक सात दिनों के लिए आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा, गरज के साथ तूफान और तेज हवाएं चलने का शुक्रवार को अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने एक से पांच अगस्त तक उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों में फिर से बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार और रविवार के बीच गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार से बारिश कमी आ सकती है. दिल्ली में गरज या बिजली कड़कने के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 02, 2025, 06:24 IST

homenation

बंगाल की खाड़ी में तूफान, 4 दिनों तक हाई अलर्ट, दिल्ली-NCR में भी झमाझम

Read Full Article at Source