बंगाल की खाड़ी में हुई हलचल, UP-बिहार में मूसलाधार बारिश, उमस से बेहाल दिल्ली

15 hours ago

Last Updated:August 08, 2025, 05:47 IST

Aaj Ka Mausam: देश भर में मानसून की गतिविधियां कम होने लगी है. मानसून की बारिश पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार तक रह गई है. वहीं, बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है, ज...और पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में हुई हलचल, UP-बिहार में मूसलाधार बारिश, उमस से बेहाल दिल्लीदेशभर में कैसा रहेगा मौसम?

Today Weather News: मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल देश में मानसून की बारिश अनुमान से अधिक हुई है. कई राज्यों में तो मानसून ने अपना विकराल रूप दिखाया, तो कहीं मानसून अनुमान से काफी कम एक्टिव रहा. राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, कोंकण, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में खूब बारिश हुई. कोई शहरों की बात करें तो मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु आदि शहरों में भारी बारिश की वजह से स्थिति काफी बदतर हो गई. मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल मानसून की गतिविधियां देश के पूर्वी हिस्सों में एक्टिव रहेंगी. जिसकी वजह से बिहार बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इसकी वजह बंगाल की खाड़ी खास करके बांग्लादेश वाले हिस्से के पास बना लो प्रेशर (Bay Of Bengal Low Pressure) है.

बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. पिछले आठ 10 दिनों से लगातार बारिश की वजह से दोनों राज्यों की हालत काफी खराब है. बाढ़ की पानी और जल भराव की स्थिति से हजारों लाखों जिंदगियां प्रभावित हुई हैं. वही, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसे सटे इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिणी बांग्लादेश के ऊपर बना एक लो प्रेशर सिस्टम (Low Pressure System in Bay of Bengal) धीरे-धीरे गंगा के विशालतम मैदान क्षेत्र में आ रहा है, जिसकी वजह से बिहार पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग में बताया कि इन हिस्सों में 9 अगस्त से बारिश का दौर शुरू होगा. 11 और 12 अगस्त को यहां भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

दिल्ली-एनसीआर से रूठी बारिश

दिल्ली-एनसीआर में इस साल खूब बारिश हुई भी और नहीं भी. हालांकि, जुलाई का महीना दिल्ली वालों के लिए काफी खास रहा दिल्ली पिछले 13 सालों में पहली बार काफी ठंडी रही और दिल्ली की हवा 15 सालों पहली बार इतनी साफ हुई. हालांकि, जब भी बारिश हुई, जल भराव और ट्रैफिक की स्थिति से लोगों की हालत काफी खराब रही. वही उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में इस हफ्ते बारिश की संभावना काफी कम है कोई अगले हफ़्ते हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 11 और 12 अगस्त को दिल्लीएनसीआर में भारी बारिश हो सकती है.

राजस्थान में आसमान देख रहे लोग

इस साल राजस्थान में मानसून उम्मीद से अधिक एक्टिव रहा. मौसम विभाग के आंकड़ों को माने तो राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में इस साल 70% और पूर्वी राजस्थान में 73% अधिक बारिश दर्ज की गई. अलार्म की तमाम रिकार्ड के बाद राजस्थान में सूखे की स्थिति अभी बनी हुई है. बीते चार-पांच दिनों में राजस्थान में बारिश नहीं हुई है और लोगों को सूखे का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाला जो पूर्वानुमान है वह लोगों के उम्मीद पर पानी फेरने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि ऐसा कोई ट्रफ़ क्या मोसमी प्रणाली एक्टिव नहीं है जिससे अनुमान लगाया जा सके कि राजस्थान में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग में पूर्वानुमान लगाया कि आने वाली में और 11 अगस्त के बीच गंगानगर हनुमानगढ़ और चूरू जैसे उत्तर पश्चिमी हिस्से 12 13 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.

चलिए देश के अन्य हिस्सों में मौसम की स्थिति और मौसमिक प्रणाली के बारे में जान लेते हैं-

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून ट्रफ उत्तरी और पूर्वी हिस्सों से होते हुए हिमालय की तराई के करीब गुजर रही है. वहीं, दक्षिणी बांग्लादेश के बेहद करीब बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) एक्टिव है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर तमिलनाडु तट से सटे भाग में भी एक कम ऊंचाई वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.

अगले 24 घंटों में यहां बारिश की संभावना है-

पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 08, 2025, 05:46 IST

homenation

बंगाल की खाड़ी में हुई हलचल, UP-बिहार में मूसलाधार बारिश, उमस से बेहाल दिल्ली

Read Full Article at Source