Last Updated:July 08, 2025, 06:11 IST
Aaj Ka Musam: देश के राज्यों में मानसून का कहर जारी है. पहाड़ी इलाकों का काफी बुरा हाल है. दिल्ली में मानसून का पैटर्न काफी बदलाव वाला दिख रहा है, तो वहीं पूर्वी और पश्चिमी राज्यों में राज्यों में लगातार बारिश ...और पढ़ें

आज कैसा रहेगा मौसम?
Today Weather News: मानसून का कहर जारी है. कई राज्यों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को सुबह-सुबह हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर दिया. वहीं, मौसम विभाग ने आज झारखंड, मध्य प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि 12 जुलाई तक देश भर में भारी बारिश की संभावना बन रही है क्योंकि बंगाल की खाड़ी से उपजा साइक्लोनिक सर्कुलेशन झारखंड छत्तीसगढ़ के रस्ते महाराष्ट्र तक पहुंचेगा. वहीं, अरब सागर से 65 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं आ रही हैं, जो मिलकर एक मौसमी प्रणाली बना रही है.
मौसम विभाग ने बताया कि एक लो प्रेशर का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के विशाल गंगा के मैदान पर स्थित है, जो झारखंड और दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा. इसके बाद, आने वाले 24 घंटों में यह सिस्टम और अधिक पश्चिम की ओर बढ़ते हुए मध्य प्रदेश तक पहुंच जाएगा. इस दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इस सिस्टम से जुड़ा साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) पश्चिम बंगाल, झारखंड और आसपास के क्षेत्रों को कवर कर रहा है. इसके साथ ही, एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ (दबाव रेखा) ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश तक फैली हुई है.
मौसम विभाग ने बताया कि रैपिड कंवर्जेंस (rapid convergence) की वजह से इस क्षेत्र में हो रही गहरी संवहन (Deep Convection) गतिविधियां छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में तेज और भारी बारिश करा सकती हैं. इसका प्रभाव आसपास के इलाकों जैसे कि मध्य प्रदेश और उत्तर तेलंगाना में भी देखने को भी मिलेगा. बारिश की यह तिव्रता 09 जुलाई 2025 तक बनी रह सकती है.
आज किन-किन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
-> छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
-> पूर्वोत्तर भारत के असम और मेघालय के साथ-साथ तटीय कर्नाटक, बंगाल के विशाल गंगा के मैदान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
-> आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी क्षेत्र, कर्नाटक, केरल और माहे, लक्षद्वीप, ओडिशा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.
-> तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi