Today Weather News: देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून की बारिश रुक-रुक कर हो रही है. वहीं पहाड़ी राज्यों हिमाचल और उत्तराखंड में तबाही का मंजर देखा गया. दोनों राज्यों में कई फ्लैश फ्लड की घटनाएं हुईं. वहीं, मौसम विभाग शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, शुक्रवार की आधी रात ही दिल्ली में बारिश हो रही. राज्य में भीषण उमस से लोगों को राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से 0.1 डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में पिछले 24 घंटों में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई. हालांकि, शनिवार की रक्षाबंधन है और वीकेंड भी. इस त्योहारी वाले दिन लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली के आसमान में आज दिल्ली-एनसीआर के आसमान में काले बादल छाए रहने की संभावना है.
गाजियाबाद में लगातार बारिश ने मुश्किलें पैदा की
दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद में सुबह से ही लगातार तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जहां एक तरफ मौसम सुहाना हो गया है, वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिल रही है. सड़कें पानी में डूबी हुई हैं, जिससे ट्रैफिक धीमी पड़ गई है. बारिश इलाकों में भर चुका है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं. हालांकि, तेज बारिश ने तापमान को गिरा दिया है और लोग उमस से मिली राहत का लुत्फ भी उठा रहे हैं.
भारी बारिश के कारण दिल्ली के रणजीत नगर इलाके में भीषण जलभराव हो गया, वीडियो में देखिए, सड़कों पर भीषण जलभराव में डूबी गाड़ियों रेंग रही हैं. यहां देखें वीडियो-
दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश की वजह से सुबह-सुबह अंधेरा छा गया. साथ ही बारिश की पानी से सड़कें जलमग्न हो गईं. यहां वीडियो में देखें ताजा हालात
#WATCH | Delhi woke up to incessant rainfall, causing severe waterlogging in many parts of the Capital; outside visuals from Bharat Mandapam Convention Centre pic.twitter.com/AhB3jjaY9i
दिल्ली-एनसार में भारी बारिश का रेड अलर्ट
दिल्ली-एनसीआऱ में मूसलाधार बारिश हो रही है. आधी रात से ही बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं.
Rain lashes parts of Delhi, some areas waterlogged; “thunderstorm with rain” forecast today
बारिश और रक्षाबंधन के त्योहार की वजह से दिल्ली-एनसीआर पर ट्रैफिक अलर्ट यहां पढ़ें
बंगाल की खाड़ी में हलचल
बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एक्टिव हो रहा है. इसकी वजह से पूर्वी राज्यों और दक्षिण पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हैं. वहीं, मानसून की ट्रफ इस समय फिरोज़पुर, पटियाला, मेरठ, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टेनगंज, बांकुरा से होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान और उससे सटे उत्तर ओडिशा पर बना ऊपरी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. ये चक्रवाती हवाएं अभी बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तट और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर है.
पिछले 24 घंटे में कहां-कहां बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मराठवाड़ा और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे मौसमी पैटर्न और ट्रफ की वजह से पूर्वी हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान और लद्दाख में हल्की बारिश की संभावना है.