Last Updated:December 27, 2025, 12:52 IST
West Bengal BLO: पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम पूरा हो चुका है. उसके बाद भी अजब-गजब टाइप के मामले सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे ही एक मामले में चुनाव आयोग ने प्रदेश पुलिस को जांच का आदेश दिया था. पुलिस ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा किया गया है.
West Bengal BLO: पश्चिम बंगाल पुलिस का दावा है कि एक BLO 50 लाख रुपये का लोन लेकर फरार हो गया है. (फाइल फोटो/PTI)कोलकाता. पूर्वी बर्दवान जिले के कटवा में एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अमित कुमार मंडल लापता हो गए हैं. पुलिस के अनुसार, वे 50 लाख रुपए का लोन लेकर गायब हो गए. इस लोन की वजह से ही उनकी गुमशुदगी का मामला जुड़ा हुआ माना जा रहा है. इस घटना का विशेष गहन समीक्षा (SIR) के काम या उससे जुड़े किसी दबाव से कोई संबंध नहीं है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और चुनाव आयोग को यह जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक, BLO 50 लाख रुपए का लोन लेने के बाद लापता हो गया. सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने BLO के लापता होने की जांच के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी दी है.
कटवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 23 के BLO अमित कुमार मंडल पिछले चार दिनों से लापता हैं. उनके परिवार ने उन्हें ढूंढने के लिए पुलिस से संपर्क किया है. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस घटना के बारे में जिला पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. पता चला है कि पुलिस ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें अमित के गायब होने की वजह बताई गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में बताया गया कि अमित ने एक बैंक से करीब 50 लाख रुपए का लोन लिया था. बाद में उसने वह पैसा शेयर बाजार में लगाया. हालांकि, उसे शेयर बाजार में सब कुछ गंवाना पड़ा और उस पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया. इसी वजह से बीएलओ अपना घर छोड़कर चला गया, जबकि परिवार को लगा कि SIR से जुड़े काम के दबाव को झेल न पाने की वजह से वह लापता हो गया है.
चुनाव आयोग के आदेश पर जांच
इस घटना के सामने आने के तुरंत बाद चुनाव आयोग ने BLO के लापता होने की जांच के आदेश दिए थे. अमित कटवा-1 ब्लॉक की खजुरडीही पंचायत के बिकिहाट इलाके का रहने वाला है. वह पेशे से टीचर है और केतुग्राम के उद्धरणपुर प्राइमरी स्कूल में पढ़ाता है. उसके परिवार के मुताबिक, मंगलवार सुबह (23 दिसंबर) करीब 10 बजे अमित बाजार से घर लौटा, अपनी मोटरसाइकिल पार्क की और कहा कि उसे बीएलओ ड्यूटी से जुड़ी एक मीटिंग में जाना है. लेकिन, जाने के बाद वह घर नहीं लौटा. जैसे-जैसे दोपहर होती गई और उसकी कोई खबर नहीं मिली, तो परिवार परेशान हो गया. ढूंढने पर उन्हें उसका मोबाइल फोन, BLO पहचान पत्र और SIR से जुड़े दस्तावेज घर पर ही मिले.
33 वोटर्स को दिया था नोटिस
परिवार और रिश्तेदारों ने कई जगहों पर काफी खोजबीन की, लेकिन अमित फिर भी नहीं मिला. इसके बाद परिवार ने मंगलवार रात कटवा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने यह भी बताया कि BLO की जिम्मेदारी संभालने के बाद से अमित मानसिक तनाव में था. खास बात यह है कि अमित कुमार मंडल के बूथ नंबर 23 में 641 वोटर हैं. उन्होंने सुनवाई के लिए 33 वोटरों को नोटिस बांटे थे. इस बीच, पश्चिम बंगाल में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर दावों और आपत्तियों पर सुनवाई शनिवार को शुरू हो गई है. बीएलओ के तौर पर उनकी मौजूदगी वहां जरूरी है. हालांकि, उनके गायब होने से प्रशासन मुश्किल में पड़ गया है. सूत्रों के अनुसार, अगर अमित तय समय तक भी नहीं मिलते हैं, तो उनका अधूरा काम पूरा करने के लिए किसी और को उनकी जगह नियुक्त किया जाएगा.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
December 27, 2025, 12:49 IST

1 hour ago
