Last Updated:April 22, 2025, 06:00 IST
Top 10 News: पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, दिल्ली में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, पीएम मोदी की सऊदी यात्रा, बेंगलुरु में रोड रेज. पढ़ें देश-दुनिया की...और पढ़ें

AIMPLB दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वक्फ कानून के खिलाफ इनडोर प्रोटेस्ट करेगा.
देश-दुनिया में आज सियासी हलचल, प्राकृतिक आपदाएं, और अपराध की घटनाएं सुर्खियों में हैं. पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा और राष्ट्रपति शासन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की चर्चा है, तो दिल्ली में वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का हल्लाबोल ध्यान खींच रहा है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भूस्खलन, बेंगलुरु में रोड रेज, और गुरुग्राम में गुंडागर्दी की घटनाएं भी चर्चा में हैं. वैश्विक स्तर पर पीएम मोदी की सऊदी अरब यात्रा और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस की भारत यात्रा अहम है.
पढ़िए आज की 10 बड़ी खबरें विस्तार से…
बंगाल हिंसा और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा और राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है. याचिकाकर्ता विष्णु शंकर जैन ने हिंसा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती और एनआईए जांच की मांग की है. ओडिशा के झारसुगुड़ा से छह लोगों को आगजनी और दंगों के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिन पर बाप-बेटे की हत्या में भी शामिल होने का शक है. बीजेपी ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए एनआईए जांच की मांग की.
वक्फ कानून पर दिल्ली में हल्लाबोल: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के खिलाफ इनडोर प्रोटेस्ट करेगा. मौलाना अरशद मदनी, मौलाना महमूद मदनी, और बोर्ड अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी समेत कई मुस्लिम संगठनों के नेता हिस्सा लेंगे. बोर्ड ने कानून को ‘मुस्लिम विरोधी’ करार दिया है.
जम्मू-श्रीनगर हाईवे तीसरे दिन भी बंद: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे तीसरे दिन भी बंद है. कई यात्री और पर्यटक फंसे हुए हैं, और चेनाब नदी का बढ़ता जलस्तर खतरे का संकेत दे रहा है. रामबन में स्कूल-कॉलेज बंद हैं, और बारिश ने रेस्क्यू ऑपरेशन को प्रभावित किया है.
बक्सर में खरगे की रैली फ्लॉप, जिला अध्यक्ष सस्पेंड: बिहार के बक्सर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की रैली में भीड़ न जुटने पर बिहार कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया. बीजेपी और JDU ने तंज कसते हुए कहा, ‘कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है.’ यह घटना कांग्रेस की संगठनात्मक कमजोरी को उजागर करती है.
सपा की यूपी चुनाव तैयारियां: समाजवादी पार्टी ने 2027 के यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी. आज सपा युवजन सभा की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता अखिलेश यादव करेंगे. पार्टी युवा वोटरों को लुभाने की रणनीति पर काम कर रही है.
पीएम मोदी की सऊदी अरब यात्रा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. रक्षा और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा होगी, और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. पीएम प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे.
जेडी वेंस की पीएम मोदी से मुलाकात: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. पीएम ने वेंस के बच्चों को मोरपंखी भेंट की. वेंस और उनका परिवार अब जयपुर पहुंच चुका है, जहां वे सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगे.
बेंगलुरु में रोड रेज, विंग कमांडर घायल: बेंगलुरु में रोड रेज की घटना में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को मारपीट में चोटें आईं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. News18 India के पास घटना का CCTV फुटेज है, जिसमें विंग कमांडर भी मारपीट करते दिखे. मामले की जांच जारी है.
जीशान सिद्दीकी को D कंपनी की धमकी: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को 10 करोड़ रुपये की उगाही और जान से मारने की धमकी मिली. धमकी भरे मेल में ‘D कंपनी’ का जिक्र है. मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की, और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह घटना सिद्दीकी की हत्या के बाद तनाव बढ़ा रही है.
गुरुग्राम में स्कॉर्पियो गैंग की गुंडागर्दी: गुरुग्राम में दिल्ली के स्कॉर्पियो सवारों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को बैट से पीटा और उसकी 11 लाख की बाइक तोड़ दी. पीड़ित ने News18 India को बताया कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 22, 2025, 06:00 IST